तकनीकी के इस युग में कंप्यूटर से आप सभी परिचित ही हैं। आप में से बहुत सारे लोगों के पास अपना खुद का कंप्यूटर या लैपटॉप भी है । आज हम बात करने वाले है कुछ ऐसी गलतियों के बारे के जो कंप्यूटर यूजर्स को नहीं करनी चाहिए । आप में से 90% Computers User's ये गलतियां करते है और फिर पछताते है। अगर आप भी ये Computer Mistakes करते हैं तो आप आज ही ये छोड़ दें वरना भविष्य में आपको भी नुकसान हो सकता है । तो चलिए जान लेते है कि इन Computer Mistakes के बारे में -
इन्हे भी पढे :- कम्प्युटर क्या है ? जानिए कम्प्युटर की सम्पूर्ण जानकारी आसान भाषा मे
[2022] घर बैठे फ्री में वीडियो एडिटिंग सीखे और कमाए पैसा ही पैसा
10 Computer Mistakes - कंप्यूटर यूजर्स भी ये गलतियाँ कभी मत करना
इस आर्टिकल में मैंने टोटल 10 Computer Mistakes के बारें में बताया है। आप इनको पूरा जरूर पढ़े :-
1. Crack Software का इस्तेमाल कभी मत करना -
Crack Software में भले ही आपको paid Features फ्री में मिलते हो लेकिन आप भूलकर भी कभी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Crack Software का इस्तेमाल ना करे । क्योंकि इस प्रकार के Cracked Software को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड और इंस्टॉल करने से आपके कंप्यूटर में Harmfull Virus, Malwares, Trojans इत्यादि आ जाते है , जिनसे आपका व्यक्तिगत डेटा और बैंकिंग डाटा हैकर्स द्वारा चोरी होने का खतरा बना रहता है ।
अतः चंद पैसे बचाने के चक्कर में जो कंप्यूटर यूजर्स को ये गलती नहीं करनी चाहिए कि अपने Windows PC पर या कम्प्यूटर पर Crack Software को Download और इस्तेमाल नहीं करें। आपको अगर किसी सॉफ्टवेयर के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करना है तो आप उस सॉफ्टवेयर को खरीद ले.
2. कभी भी Outdated WINDOWS & Software का इस्तेमाल ना करे
आप अपने कंप्यूटर में कभी भी ऐसे Outdated Windows ( Windows XP, Windows 7 etc) और Softwares जिनको आपने काफी समय से update नहीं किया है या जिनके अब updates आने बंद हो चुके है तो आप ऐसे Operating Systems & Softwares का इस्तेमाल कभी मत करना । क्योंकि ऐसे outdated software या विंडोज में वायरस का आने का खतरा ज्यादा रहता है इसलिए यह गलतीं कंप्यूटर यूजर्स को नहीं करनी चाहिए।
अतः अगर आपके कंप्यूटर में कोई भी पुराना या outdated सॉफ्टवेयर या Windows है तो आप उनको आज ही अपडेट कर लीजिए । अगर इनके अपडेट आने बंद हो गए है तो आप इनको uninstall करके इनके Latest Version का ही इस्तेमाल करे ।
Ads>
3. C drive की फाइल्स को कभी डिलीट मत करना-
बहुत सारे लोग यह सोचते है कि कंप्यूटर के C Drive की फाइल्स फालतू की फाइल्स होती है और इन फाइल्स को delete कर देते है । ऐसा करने से उनकी Windows Corrupt हो जाती है, और फिर से नई विंडोज डलवानी पड़ती है। ऐसा मेरे साथ भी हुआ था । इसलिए यह गलतीं कंप्यूटर यूजर्स को नहीं करनी चाहिए।
अतः आप कभी भी अपने कंप्यूटर के C Drive की Files को कभी भी Delete ना करे। क्योंकि C Drive में आपके Important System Files होती है। इन्ही फाइल्स की वजह से हमारा Windows System काम करता है ।
4. C Drive को कभी भी ज्यादा ना भरे
अगली गलती जो कंप्यूटर यूजर्स भूलकर भी नहीं करनी चाहिए वो है कि कभी भी आपको अपनी system Drive yaa C Drive को कही भी ज्यादा नहीं भरनी चाहिए । अगर आप अपनी C Drive को ज्यादा भरते है तो आपका कंप्यूटर बहुत ज्यादा ही slow होने लगता है ।
अतः आप जितना संभव हो अपनी C Drive को खाली ही रखे। अगर आपकी C Drive 100gb की है तो आप अपने कंप्यूटर की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 70gb से ज्यादा कभी मत भरना ।
5. Software Install करते समय असावधानी बरतना -
अगली Computer Mistakes जो एक कंप्यूटर यूजर को नहीं करनी चाहिए वो हैं कि आप जब भी कोई software Install करते है , उस समय यह ध्यान नहीं रखते है कि इस Software के साथ और भी कई प्रकार के अन्य सॉफ्टवेयर भी इंस्टाल हो रहे है । जो additional software आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल होते है वो आपके कंप्यूटर को Slow कर देते है ।
कुछ लोग किसी untrusted Website से सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेते है जिनसे उनके सिस्टम में वायरस आने का डर भी रहता है । अतः आप कंप्यूटर यूजर्स भूलकर भी यह गलतीं कभी मत करना । आप जब भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे उस टाइम Trusted and Secure Website से ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे।
6. Same Password इस्तेमाल करना -
अगली बहुत बड़ी Computer Mistake, कंप्यूटर यूजर्स भूलकर भी यह गलतीं कभी मत करना वो यह कि सभी वेबसाइट्स के लिए एक ही पासवर्ड यूज़ करना चाहिए । कई बार क्या होता है कि लोग अपनी सभी वेबसाइट्स के लिए एक ही पासवर्ड सोच लेते है और जब किसी एक वेबसाइट का डाटा breach होता है तो आपका वो password hackers के हाथ लग जाता है तो फिर हैकर्स आपके आपके अन्य वेबसाइट के account का एक्सेस भी प्राप्त कर लेता है ।
अतः आप कंप्यूटर यूजर्स है तो यह गलती कभी मत करना और प्रत्येक वेबसाइट के लिए अलग अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करे ।
[2022] Sbi Net Banking कैसे चालु करें ?
योनों एसबीआई ऐप चालू करे सिर्फ 5 मिनट में -
7. P*rn Websites पर कभी भी Visit ना करें
कंप्यूटर यूजर्स भूलकर भी यह गलतीं कभी मत करना कि अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के कभी भी P*rn Websites पर विजिट ना करें क्योंकि इन वेबसाइट्स पर virus, Malware होते है , जो आपके कंप्यूटर की पर्सनल डिटेल्स चोरी कर देते है । साथ ही कई बार ऐसी po*n वेबसाइट्स पर hidden virus होते है जो आपका कैमरा रिकॉर्डिंग कर लेते है फिर आपको ब्लैकमेल करते है ।
अतः आपको पोर्न वेबसाइट्स पर विजिट करने से भी बचना चाहिए।
Ads>
8. अनजान Link पर क्लिक करना -
कंप्यूटर यूजर्स भूलकर भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने की गलती कभी मत करना। क्योंकि हैकर्स आज कल लोगो को फसाने के लिए fake webpage का लिंक भेजते है और आप जैसे ही उस पर क्लिक करते है तो आपका डाटा हैक हो जाता है । या आपके उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक fake वेबपेज ओपन होता है जो देखने में तो वास्तविक प्रतीत होता है, और आप इस पर कोई भी इन्फॉर्मेशन जैसे Gmail, Password हैकर्स के पास चली जाती है।
9. कंप्यूटर में Unknown Pendrive ना लगाए -
10. Power Button से कंप्यूटर बंद करना -
बहुत सारे कंप्यूटर यूजर्स को Proper तरीके से कंप्यूटर को Shutdown नहीं करना आता है । और वो कंप्यूटर या लैपटॉप को Direct Power Button Press करके बंद कर देते है , जिनसे आपका कंप्यूटर Crash या Windows Corrupt होने का खतरा रहता है ।
अतः आप कंप्यूटर यूजर्स भूलकर भी यह गलतीं कभी मत करना । आप हमेशा सभी open Programs को सही तरीके से Close करें और फिर Proper तरीके से Shut Down (Alt+F4) करें।
.jpg)