[2022] Sbi Net Banking कैसे चालु करें ? - SBI net banking registration in Hindi

 Sbi Net Banking Online Registration kaise Kare, Sbi net banking online Registration, Sbi Net Banking User id and Password, या फिर घर बैठें नेट बैंकिंग कैसे चालु करे ? इत्यादि के बारे मे जानना चाहते होंगे । 


   दोस्तों आजकल हर व्यक्ति के पास अपना एक बैंक अकाउंट जरूर होता है, और  टेक्नोलॉजी के इस युग में इंटरनेट बैंकिंग के बारे में हर कोई जानता है। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के बारे में नहीं जानते तो तो चलिए आपको बता देता हूं कि इंटरनेट बैंकिंग क्या है :-


यह भी पढ़े :-

GB WhatsApp 2022 के फायदे और नुकसान क्या क्या है ?  

 

इंटरनेट बैंकिंग क्या है :-


आसान शब्दों में बोले तो इंटरनेट के द्वारा कोई भी पैसों का लेनदेन करना इंटरनेट बैंकिंग कहलाता है । इंटरनेट बैंकिंग को ई E-banking, Online Banking, Web Banking इत्यादि के नाम से भी जाना जाता है।

Ads>


तो आज हम इस पोस्ट में अपने एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें एसबीआई नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस के बारे में सीखने वाले हैं :-


Sbi Net banking kaise chalu kare
SBI Net Banking Registration In Hindi


SBI नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए ? 


Sbi Net Banking ke liye kya kya chahiye



     घर बैठें Net banking चालु करने के लिए आपके पास निम्न तीन चीजें होनी जरूरी है: -


1. Bank Passbook - 

  Internet Banking Registration करते समय Account Number, CIF Number or IFSC Code की की जरूरत पड़ती है। यह सभी डिटेल आपको आपके बैंक की पासबुक में मिल जाएगी । 


2. ATM Card - 

    नेट बैंकिंग बनाते समय हमें Atm card की डिटेल्स की भी जरूरत पड़ेगी जैसे कि एटीएम कार्ड की Expiry Date, एटीएम कार्ड पर लिखा हुआ नाम इत्यादि की जरूरत पड़ती है अतः आप के पास एटीएम कार्ड होना भी जरूरी है। 


3. Registered Mobile Number - 

 आपके पास आपके खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है क्योंकि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसलिए आपके पास आपके अकाउंट से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर पास में होना जरूरी है। 



SBI नेट बैंकिंग कैसे चालू करें ( SBI Net Banking kaise Chalu kare):-




Plz Watch My YouTube Video



   SBI Net Banking चालु करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें

1.  सबसे पहले तो आपको आपके कंप्यूटर या फिर मोबाइल में एसबीआई नेट बैंकिंग की वेबसाइट ओपन कर लेनी है इसका लिंक आपको नीचे दिया हुआ है।

Sbi net banking website


2.  SBI Net Banking के Login page पर New User ? Register Here / Activate का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर देना है । 


Sbi net banking registration in Hindi



3. अब आपके सामने Net Banking Registration का एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको New User Registration ऑप्शन सेलेक्ट रखना है और Next पर क्लिक कर देना है।


4. अब आपको कुछ डिटेल्स भरनी है जैसे :-


Sbi net banking registration in Hindi


  •      ACCOUNT NUMBER - इसमें आपके बैंक की पासबुक में दिए गए अपने अकाउंट नंबर डालना है।
  •       CIF NUMBER - इसमें आपके बैंक की पासबुक के अनुसार सीआईएफ नंबर भरें। [ CIF - Customer Information File] जिस प्रकार अलग अलग खाता नंबर होते है , वैसे ही CIF Number होते है।  स्टेट बैंक की पासबुक में आपको 11 संख्या का CIF Number देखने को मिल जायेगा।  

  •       BRANCH CODE - इसमें आपको अपने बैंक का आई एफ एस सी कोड डालना है। IFSC CODE आपको अपने बैंक की पासबुक में मिल जाएगा अगर आपको आईएफएससी कोड नहीं मिलता है तो आप इंटरनेट की मदद से अपने ब्रांच का नाम लिखकर भी सर्च कर सकते हैं। 
  •      COUNTRY - इसमें आपको अपना देश जैसे कि इंडिया सेलेक्ट कर लेना है। अगर किसी और देश के है तो आप अपना देश सेलेक्ट करे। 
  •     REGISTERED MOBILE NUMBER - इसमें आपको अपने बैंक खाते में जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है वह मोबाइल नंबर आपको यहां पर डालने हैं। अगर आपको अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं पता है तो आप अपने ब्रांच में विजिट करके उन्हें पता कर सकते हैं या फिर दूसरा नंबर अपडेट करवा सकते हैं। 
  •       FACILITY REQUIRED - इसमें आपको Full Transaction Rights सेलेक्ट कर लेना है। 
  •      CAPTCHA BOX मे आप को CAPTCHA डाल देना है। 

 सभी डिटेल्स को एक बार आप उन्हें चेक कर लें और फिर Submit बटन पर क्लिक कर दें


5. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, वो ओटीपी आपको डालना है और फिर Continue पर क्लिक कर देना है ।

Ads>

 



6. अब आपको दो विकल्प देखने को मिलेंगे

 A. I Have My ATM Card 

 B. I don't have my ATM Card


Sbi net banking registration using ATM Card



   ध्यान दे कि अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आपको ऊपर वाला विकल्प  I Have My ATM Card  सेलेक्ट रखना है और अगर आपके पास अपने एटीएम कार्ड नहीं है तो आपको सेकंड वाला ऑप्शन सेलेक्ट रखना है। अगर आपके पास ATM नहीं है तो फिर आपको ब्रांच में विजिट करना पड़ेगा अतः हम ऊपर वाला एटीएम कार्ड वाला ऑप्शन ही सिलेक्ट करते हैं। 


7. अब आपके सामने आपकी एक्टिव एटीएम कार्ड की लिस्ट आ जाएगी आपके पास जो भी एटीएम कार्ड पास में उपलब्ध हो वह एटीएम कार्ड सिलेक्ट रखें , और सबमिट पर क्लिक कर दें। 


8.अब आपके सामने Debit Card Validation पेज ओपन होगा। 

Atm card process in sbi net banking


जिसमें आपको ATM CARD EXPIRY DATE, CARD HOLDER NAME, ATM Card का PIN & CAPTCHA डालना है । और Proceed पर क्लिक कर देना है।


9. ATM CARD DETAILS VERIFIED होने के बस आपके सामने successful लिखा हुआ मिल जाएगा । 

  उसके बाद में आपको Click Here To Retail Portal पर  click कर देना है ।


10. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको Net Banking के लिए Username डालना है ध्यान रहे कि Username Unique होना चाहिए। इसके आप Check Username Availability पर क्लिक करके Check भी कर सकते है ।  उसके बाद में आपको अपनी इच्छा अनुसार Log in Password डाल देना है । फिर आपको एक बार वही लॉगिन पासवर्ड Confirm Login Password मे डाल देना है और SUBMIT  पर क्लिक कर देना है।


Create username and password sbi net banking



अब आपको Successfully Registered to Online Banking लिखा हुआ मिलेगा। अब आपको close पर क्लिक कर देना है ।

Ads>


Net Banking Registration Complete होने के बाद आपके सामने SBI Net Banking Login Page खुल जायेगा ।


11. SBI Login Page में आपको अपना Username, Login Password और Captcha डाल कर log in पर क्लिक कर देना है । फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा जिसकी डालकर Submit कर देना है। ध्यान रखे कि आप जब जब लॉगिन करेंगे तब तब आपके नंबर पर OTP आयेगा। जिसको डालने के बाद ही आप लॉगिन कर पाएंगे । 

Sbi net banking log in




12.  SBI Net Banking में लॉगिन करने के बाद आपको एक बार profile Password set करने के लिए बोलेगा तो आपको profile Password set कर लेना है । 

13. Congratulations Friends..... आपके SBI Net Banking Registration Successful हो गया है और आपको SBI Net banking चालु हो गई है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते है ।


FAQ


Q ➤ 1. SBI में नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें ?Ans ➤ नेट बैंकिग शुरू करने की पूरी प्रोसेस हमने ऊपर बता रखी है । आप इन स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपने नेट बैंकिंग शुरू कर सकते हैं।

Q ➤ 2. एसबीआई की यूजर आईडी कैसे बनाएं ?Ans ➤ जब आप इस पोस्ट में ऊपर बताइए गई प्रोसेस को फॉलो करेंगे तो उस दौरान आपके सामने यूजरनेम सेट करने का विकल्प मिलेगा, उस टाइम आप अपनी इच्छा अनुसार अपना यूजरनेम सेट कर सकते हैं।

Q ➤ 3. एसबीआई नेट बैंकिंग के लिए यूजर आईडी क्या है? .Ans ➤ SBI net banking में आपको एक यूजर आईडी या यूजरनेम या उपयोगकर्ता नाम सेलेक्ट करना पड़ता है यह यूनिक होता है यानी एक यूजरनेम को एक ही व्यक्ति यूज़ ले सकता है। नेट बैंकिंग में लॉगिन के दौरान यह user-id काम में आती है। इसके बिना आप लॉग इन नहीं कर सकते।

Q ➤ 4.SBI Net Banking के फ़ायदे क्या क्या है ?Ans ➤ SBI Net Banking की मदद से आप बैंक के सभी कार्य घर बैठे कर सकते हैं। आप खाते के पूरे लेनदेन तथा और भी अन्य जानकारी अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इंटरनेट बैंकिंग की मदद से देख सकते हैं। आप नेट बैंकिंग की मदद से किसी भी बैंक में पैसा भेज सकते हैं। एवं आप किसी भी वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।

Q ➤ 5.क्या घर बैठे नेट बैंकिंग शुरू कर सकते है Ans ➤ हां .... अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आप घर बैठे नेट बैंकिंग शुरू कर सकते हैं।


Post a Comment

Please Don't Enter Any Spam Link in The Comment Box.

Previous Post Next Post

Ads

Ads