आज की डिजिटल दुनिया में Online Threats से सुरक्षित रहना बहुत ही जरूरी हो गया है। इस डिजीटल युग मैं Virus, Malware, Phishing Scams etc. दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं । ये Malwares, Virus, और Malicious URLs आपके डिवाइस से आपके Sensitive Information जैसे आपके Photos, Passwords या फिर बैंकिंग डिटेल्स इत्यादि को चुरा सकते हैं। इन सब डिजीटल खतरों से बचने के लिए VirusTotal (VirusTotal.com) बहुत ही मददगार है ।
अतः आज के इस आर्टिकल VirusTotal : वायरस को पहचानने का फ्री और आसान तरीक़ा में हम Virus Total Website से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे Introduction Of VirusTotal, How it's work, और इसकी मदद से फ्री में वायरस की पहचान कैसे करे इन के बारे में जानने वाले है ।
तो चलिए शुरू करते है -
VirusTotal क्या है और इसकी मदद से वायरस कैसे पहचानने ? -
VirusTotal एक एक Online Virus Scanning Website है जो बहुत ही smart, Powerful, cost-effective User Friendly and up to date Service हैं।
 |
| Image Credit Goes To Virustotal.com |
। यह एक ऑनलाईन स्कैनिंग साइट है जिसकी मदद से हम किसी भी फाइल , URLs को scan करके पता कर सकते हैं कि फाइल में वायरस या मैलवेयर या कोई भी Malicious Content है या नही। अगर हमारी फाइल में कोई वायरस फाइल पाया जाता है तो उस फाइल को हम ओपन ही नहीं करते है। या फिर हमारे URL में कोई भी virus या Malicious content होता है तो उस यूआरएल को ओपन नहीं करना चाहिए। ताकि हम हमारे मोबाइल या कम्प्यूटर सिस्टम में वायरस आने से रोक सकते है।
इन्हे भी पढे :-
10 Computer Mistakes - जो कंप्यूटर यूजर्स को नहीं करनी चाहिए
GB WhatsApp 2022 के फायदे और नुकसान क्या क्या है ?
Ads
# A Complete Guide to VirusTotal Features
अब हम जान लेते है virustotal.com के कुछ फीचर्स के बारे में जिसकी वजह से यह वेबसाइट इतनी पॉपुलर क्यों है और लोग इसका इतना इस्तेमाल क्यों करते है -
1. Multiple Antivirus Engines (70 Antivirus) -
यह वेबसाइट 70 Antivirus API का इस्तेमाल करती है। सिंपल भाषा में कहें तो यह लगभग 70 एंटीवायरस से मिलकर बना हुआ एक ऐसा हथियार है जो हमें वायरस एवं मालवेयर का पता करने में हमारी सहायता करता है ।
2. User-friendly interface :-
वायरसटोटल वेबसाइट का इंटरफेस बहुत ही Simple & User Friendly interface है जिससे हर किसी के लिए चाहे वो begginer हो चाहे expert हो, इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकता है ।
3. Real-Time Threat Detection
इस वेबसाईट पर आपको रियल टाइम स्कैनिंग देखने को मिलती है। यह आपको Real Time में तेजी से और आसानी से किसी भी फाइल में Malware Detection की सुविधा भी देती है ।
4. Completely Free -
आपको मार्केट में बहुत सारे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर देखने को मिल जाते हैं लेकिन वह बहुत ही महंगे होते हैं। एंटीवायरस के लिए आपको बहुत मोटी रकम चुकानी करनी पड़ती है। लेकिन VirusTotal.com आपको उतनी ही सिक्योरिटी फ्री में उपलब्ध करा देती है जितनी सिक्योरिटी आपको Paid Antivirus सॉफ्टवेयर देते हैं।
5. Up-To-Date Virus Database -
यह वेबसाइट अपने डेटाबेस को समय पर अपडेट करती रहती है। इस वेबसाइट में इस्तेमाल होने वाले Antivirus & Security Tools अपने डेटाबेस में Threat Information Update करते रहते है ।
6. Time shaving -
वायरसटोटल वेबसाइट आपके लिए समय की बचत करती है। वायरस टोटल कम से कम समय में आपके फाइल्स और यूआरएल को स्कैन कर देता है।
7. Peace Of Mind -
Virustotal.com में आपको कुल 70 एंटीवायरस सॉफ्टवेयर देखने को मिलते हैं । अगर एक एंटीवायरस किसी वायरस या मैलवेयर को डिटेक्ट नहीं कर पाता है तो दूसरा एंटीवायरस उस मालवेयर या वायरस को डिटेक्ट कर लेता है इससे हमें संतुष्टि हो जाती है कि हां हमारे फाइल में वायरस है या नहीं है क्योंकि मल्टीपल एंटीवायरस गलत रिजल्ट नहीं देते हैं।
Ads
# Antivirus And Security Tools Used By Virus Total -
अब हम जान लेते हैं कि VirusTotal.com वेबसाइट में कौन-कौन से एंटीवायरस सॉफ्टवेयर एंड सिक्योरिटी टूल्स होते है जो हमारी फाइल्स और urls को स्कैन करते है । VirusTotal.com में निम्न एंटीवायरस सॉफ्टवेयर यूज होते है -
- Avast
- Avira
- Avg
- BitDefender
- Cynet
- Dr. web
- ESET-NOD32
- K7 Antivirus
- Kaspersky
- McAfee
- QuickHeal
- Escan
- Malwarebytes
- And Many Others
# How VirusTotal Works :
अब हम जान लेते हैं कि वायरसटोटल वेबसाइट काम कैसे करती है।
Uploading Files - हमें किसी भी फाइल को स्कैन करने के लिए या तो उस फाइल को virustotal वेबसाइट पर अपलोड करना पड़ता है या फिर आप किसी भी फाइल का यूआरएल या वेबसाइट का यूआरएल भी इसमें डाल सकते है । VirusTotal multiple file Formats जैसे.exe file, .apk file, archive, document, jpg music etc के Support करती है।
virustotal scan :- जब एक बार कोई भी फाइल या यूआरएल इस वेबसाइट को अपलोड होने के बाद VirusTotal अपने AntiVirus & Security Tools के Database की मदद से scanning की Process शुरू करती है । अगर आपकी फाइल पर की साइज बड़ी है तो यह थोड़ा समय ले सकता है।
Viewing Results - जब स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो virustotal आपको स्कैनिंग रिजल्ट्स दिखाता है। Antivirus & Security Tools के Results के आधार पर यह आपको उस फाइल का स्कोर रिजल्ट दिखाता है। अगर आपकी फाइल्स में कोई भी वायरस देखने को नहीं मिलता है तो यह इसको Results Zero / 0 रहता है और आपको Green Result Show होता है और यदि आपकी Files में कोई भी वायरस मिलता है या मालवेयर मिलता है तो यह स्कोर कार्ड्स बता देगा कि कितने एंटीवायरस को आपकी फाइल्स में वायरस मिला है। अगर वायरस मिलता है तो आपको Red Color Result Show होता है।
Taking Action - स्कैनिंग रिजल्ट के आधार पर आप अपनी फाइल्स के लिए एक्शन ले सकते हैं जैसे अगर आपकी फाइल्स या यूआरएल में कोई भी Virus & Malware देखने को मिलता है तो आपको उस फाइल को तुरंत हटा देना चाहिए या आपको यूआरएल में Virus / Malware देखने को मिलता है तो उस यूआरएल को आपको ओपन नहीं करना चाहिए या उस यूआरएल से कोई भी फाइल डाउनलोड नहीं करनी चाहिए।
Ads
# Virustotal Cons
वैसे तो Virustotal Online scanning & Malware detecting के लिए valuable tool है। virustotal.com की मदद से हम सिर्फ फाइल या यूआरएल में वायरस है या नहीं इसका पता लगा सकते हैं लेकिन यह हमारे कंप्यूटर और मोबाइल में पहले से मौजूद वायरस को डिलीट नहीं कर सकता और ना ही वायरस आने से रोक सकता है। यह सिर्फ बता सकता है कि इसमें वायरस है या नहीं है।
# How to Use VirusTotal for Malware Analysis and Identify Viruses - वायरसटोटल का इस्तेमाल कैसे करे -
दोस्तों अब हम जान लेते हैं कि Virustotal.com Website से किसी भी URL & Malware को स्कैन कैसे करें। virustotal को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। तो चलिए जान लेते हैं उसके बारे में -
1. Go to The VirusTotal Website - Virustotal का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको वायरस टोटल वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है
2. Upload a File - अब "Choose File" पर क्लिक करके जिस भी फाइल को स्कैन करना है उस फाइल को आप सिलेक्ट कर ले और "Scan" button पर क्लिक कर दे । अब Virustotal उस फाइल को Multiple Antivirus Software & Security Tools की मदद से स्कैन करना शुरू कर देगा।
3. Scan a URL - किसी भी URL को स्कैन करने के लिए URL Field में आपको अपना URL टाइप कर देना है या यूआरएल पेस्ट कर देना है और फिर SCAN बटन पर क्लिक कर देना है फिर virustotal उस URL को एंटीवायरस और सिक्योरिटी टूल्स की मदद से स्कैन करना शुरू कर देगा।
4. Review the Results - जब VirusTotal वेबसाइट किसी भी फाइल या यूआरएल को स्कैन कर लेता है तो यह आपके सामने एक रिपोर्ट Show करता है जिसमें उस फाइल में वायरस है या नहीं है और अगर वायरस हैं तो किस किस एंटीवायरस सॉफ्टवेयर ने उसने फाइल या यूआरएल में वायरस पाया है उसकी भी summary भी देखने को मिल जायेगी ।
5. Take a Action - अगर virustotal आपकी फाइल में वायरस को Detect करती है तो आपको या तो Antivirus Software की मदद से उस फाइल में से मालवेयर हटा देना चाहिए या फिर उस फाइल को डिलीट कर देना चाहिए।
अगर आपके यूआरएल या आपकी फाइल में वायरस Detect होता है या वायरस पाया जाता है तो निचे दी गयी इमेज की तरह RED COLOR में रिजल्ट दिखाए देगा। इस प्रकार की फाइल को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में ना डाउनलोड करे और ना ही उसको अपने कंप्यूटर में रखे ऐसी फाइल को तुरंत डिलीट कर दे।
अगर आपके यूआरएल में वायरस पाया जाता है तो आप उस URL पर विजिट ना ही करें अन्यथा आपके कंप्यूटर या मोबाइल में वायरस आ सकता है। अतः ऐसे Suspicions & Potential URLs पर विजिट न करें।
इस प्रकार आप किसी भी फाइल या यूआरएल को वायरस टोटल की मदद से स्कैन करके पता कर सकते हैं कि उस फाइल या उस यूआरएल में कोई वायरस मालवीय या अन्य कोई है या नहीं है उसका आप पता कर सकते हैं।
# Virustotal Alternatives -
इन्टरनेट Virustotal.com की तरह और भी बहुत सारी वेबसाइट है जिनकी मदद से हम ऑनलाइन अपनी फाइल एवं यूआरएल को वायरस स्कैन कर सकते हैं। कुछ Popular VirusTotal alternatives -
1. MetaDefender : यह एक cloud-based Threat Detection & prevention site है। यह फाइल्स, ईमेल्स, और यूआरएल इत्यादि में वायरस, मालवेयर, रैंसमवेयर, और अन्य threats की जांच करती है ।
2. Hybrid Analysis : यह b13 मालवेयर एनालिसिस प्लेटफॉर्म है जो आपको यूआरएल m-files को साबित करने की सुविधा प्रदान करती हैं और यह सैंडबॉक्स एनवायरनमेंट की मदद से सबमिट किए हुए फाइल्स और यूआरएल को स्कैन करती हैं और फिर उनके बिहेवियर के आधार पर उनकी एक रिपोर्ट तैयार करती है यह वेबसाइट आपके एनालिसिस की डिटेल रिपोर्ट तैयार करती है।
इस वजह से इसे वायरस टोटल वेबसाइट का एक बढ़िया अल्टरनेटिव माना जाता है।
Ads
वायरस से बचने के अन्य तरीके :-
आपको वायरस या मालवेयर से बचने के कुछ अन्य तरीके भी सामने बहुत ही जरूरी है जो कि निम्न है
1. Antivirus And Security Tools का इस्तेमाल जरूर करे - Virus & Malware से बचने के लिए आपको Powerful Antivirus सॉफ्टवेयर जैसे Bitdefender, Avast, Avira, Quick Heal इत्यादि का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जो आपकी Computer & Mobile Device को और ज्यादा सिक्योर बना देते हैं।
2. Regular Software Updates - वायरस से बचने के लिए आपको अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (Example - Windows, Android, Linux) & एंटीवायरस सिस्टम एवं अन्य एप्लीकेशंस को regular update करते रहना चाहिए। जिससे आपके कंप्यूटर या मोबाइल फोन में वायरस आने के Chance काफी हद तक कम हो जाते हैं।
3. Strong Password and Authentication - आपको हमेशा एक Strong Password और Two Step Authentication का इस्तेमाल करने चाहिए जिससे आपका डिवाइस Virus, Malware etc से बचा रहे। आपका पासवर्ड स्ट्रांग यूनिक एंड समय-समय पर चेंज करते रहना चाहिए। आपको अपने डिवाइस में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी अनेबल लेना रखना चाहिए जिससे protection की एक additional layer बन जाती है ।
4. Regular Backups - आपको अपने डाटा का टाइम तो टाइम बैकअप लेना बहुत ही जरूरी है। ध्यान रहे आप अपने डाटा का बैकअप ऑफ साइट या क्लाउड पर रखें और उसे इंक्रिप्टेड भी रखें। रेगुलर बैकअप रखने से आपका डाटा तरफ या लॉस होने से बचा रहे।
5. Be aware - आपको वायरस मालवेयर स Spam Mail, Spam Link इत्यादि के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी भी होनी बहुत जरूरी है जिससे आप इन सब से बच सकते हैं।
आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो और आपको उपयोगी लगा हो तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे। हम इस प्रकार के टेक्नोलॉजी से जुडी उपयोगी जानकारी आपके लिए लाते रहेंगे।