YONO SBI Registration Kaise Kare - योनों एसबीआई ऐप चालू करे सिर्फ 5 मिनट में -

दोस्तों आज मैं आपके लिए योनो एसबीआई एप चालू करने से संबंधित आर्टिकल लेकर आया हूं । इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि योनो एसबीआई एप क्या है / ? इसके फायदे क्या क्या है, इसको चालू करने के लिए क्या-क्या चाहिए? योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन कैसे करें / yono sbi kaise chalu karen ?  / योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन प्रॉब्लम इत्यादि के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं अतः आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए चलिए शुरू करते हैं


आगे बढ़ने से पहले हम Yono SBI App के बारे में जान लेते है


Yono sbi registration kaise kare



YONO SBI App क्या है ?

यह एक Android Based बैंकिग एप्लीकेशन है तथा एसबी बैंक का ऐप है। इस ऐप में आपको बहुत सारी सुविधा मिलती है ।   इस ऐप की मदद से आप अपने बैंक के लगभग सभी कार्य अपने घर बैठे कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपका कीमती समय भी बच जाएगा।

    

Frequently Asked Question

YONO SBI से क्या क्या कर सकते हैं?


  1. Balance Equairy - इस ऐप की मदद से आप अपने खाते की राशि देख सकते हैं कि आपके खाते में अब कितना पैसा शेष बचा हुआ है।


  1. Statement - आप अपनी बैंक खाते की समस्त लेनदेन की जानकारी या आसान भाषा में बोले तो स्टेटमेंट आप इस ऐप की मदद से निकाल सकते हैं आपने किस दिन कितना लेनदेन किया , किसके अकाउंट मैं पैसे ट्रांसफर किए, और पीछे कितनी राशि शेष रही इस सब की जानकारी आपको इस स्टेटमेंट में मिल जाती है।


  1. Deposit - अगर आप fixed Deposits, recurring Deposit इत्यादि इस App की मदद से कर सकते है।



  1. Yono pay - Yono sbi ऐप की सहायता से आप अपने खाते से किसी दूसरे एसबी खाते अथवा दूसरे किसी भी दूसरे बैंक के खाते में पैसा आसानी से भेज सकते हैं साथ में आपकी ट्रांसफर में ₹25000 तक मिल सकते हैं। 


  1. Bhim UPI - Yono Sbi आपको Bhim UPI की सुविधा भी उपलब्ध कराता है जिसकी मदद से अगर आप के पास फोन पर गूगल पर जैसे यूपी ऐप नहीं है तो भी आप कहीं पर भी किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं।


  1. YONO Cash - अगर आपके पास में एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड नहीं है फिर भी आप एटीएम में जाकर योनो एसबीआई एप में उपलव्ध YONO Cash का इस्तेमाल करके Cash निकाल सकते हैं। 

योनो कैश से आप एक दिन में ATM Machine से ₹20000 , Merchant POS से ₹2000 तथा SBI CSP से ₹10000 तक निकाल सकते हैं।


  1. Loans - अगर personal loan home loan and car loan की आवश्यकता है तो आप दोनों एसबी ऐप की मदद से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


  1. Fastage Recharge - आप फास्ट टैग का रिचार्ज भी इस ऐप को मदद से कर सकते है ।


  1. Insurance:- इस app में आपको insurance की सुविधा भी मिलती है मिलती है जिसमें आप कोई भी एसबीआई पॉलिसी को परचेज कर सकते हैं। इसमें आपको Life, Health, Travel, Accident, Home and Moter Releted Policy भी मिलती है ।


यह भी पढ़े :-



YONO SBI Registration के लिए क्या-क्या चाहिए ?

अपने मोबाईल में योनो एसबीआई एप पर चलाने के लिए आपको निम्न की जरूरत पड़ेगी

  1. Internet Banking :-  

आप Yono SBI App चलाने के लिए आपको SBI NET BANKING (इंटरनेट बैंकिंग) की जरूरत पड़ती है तो सबसे पहले आपको इंटरनेट बैंकिंग बना लेनी है ।
अगर आपको नहीं पता की नेट बैंकिंग कैसे बनाएं तो नीचे दिए गए आर्टिकल पर क्लिक करके आप एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसके बारे में सीख सकते हैं और यूट्यूब पर हमारा वीडियो भी दिया हुआ है। 
👇👇👇👇👇


  1. Registered Mobile Number :- 

आप जिस भी मोबाइल फोन में योनो एसबीआई एप चलाना चाहते हैं उस मोबाइल में आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है वह सिम डाल ले। यानि कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके उस फोन में होने जरूरी है जिसमें आप YONO SBI App चाहते हैं।


Ads start. end

YONO SBI Registration Kaise Kare


अब जान लेते हैं कि YONO SBI Registration अथवा सीधी भाषा में बोले तो yono sbi chalu kaise kare…..

YONO SBI Registration / Activation / चालु करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे -


  1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Yono SBI App इंस्टाल कर ले। 



  1. YONO App को Open करने पर आपके सामने दो विकल्प देखने को मिलेंगे।

  • Existing SBI Customer

  • New To SBI

Yono Sbi registration kaise kare
YONO SBI App


अगर आपके पास पहले से एसबीआई बैंक में खाता है तो आप पहले वाला भी विकल्प Existing SBI Customer चुने और अगर आपका  एसबीआई बैंक में खाता नहीं है तो आप New To SBI चुने।


मेरे पास पहले से Sbi Bank में खाता है इसलिए मैं पहले वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर लेता हूं।


  1. आपके बैंक अकाउंट में जो नंबर रजिस्टर्ड है वह वाली सिम कार्ड सिलेक्ट करके ओटीपी वेरीफाई कर ले।

  2. अगर आपके पास पहले से नेट बैंकिंग बनी हुई है तो आपको यहां You Already have an Active SBI Net Banking Functiolity देखने को मिल जाएगा । 

और अगर आपके पास नेट बैंकिंग नहीं है तो आपको Net Banking Registration करने का विकल्प भी मिल जाएगा। 

Yono Sbi activation using net banking


  1. अब आपको अपने SBI Net banking का Username and password डालकर OTP Verify कर लेना है ।

Yono Sbi username and password
Yono SBI App User Name and Password

  1. अब आपको अपनी ईच्छा अनुसार  MPIN Set कर लेना है । आप जब भी योनो एसबीआई एप को ओपन करोगे तब आपको MPIN डालने के लिए बोला जाएगा। 

MPIN सेट करने के बाद आपके सामने " Congratulations! You have successfully registered " लिखा हुआ मिल जाएगा


अब आपके मोबाइल फोन में योनो एसबीआई एप सक्सेसफुली रजिस्टर्ड हो चुका है अब आप अपने मोबाइल से yono.sbi की सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।


FAQ



YONO SBI registration SMS problem Fix kaise kare

अगर आपको SMS problem  आ रही हैं तो आप निम्न तरीके अपनाएं

  1.  अपने योनो एसबीआई एप को अपडेट कर ले ।

  2. Cache Files and Storage Files को Clear yaa Delete करे।

  3. बैंक में जाकर मोबाईल नंबर अपडेट करवाए


योनो एसबीआई लॉगिन क्यों नहीं हो रहा है?

अगर आपके भी मोबाइल फोन में yono sbi लॉगिन नहीं हो रहा है तो आप स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

1. सबसे पहले योनो एसबीआई एप को प्ले स्टोर से अपडेट कर ले।
2. आप एक बार अपने मोबाइल फोन में योनो एसबीआई एप को इंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें।
3. अगर फिर भी Yono SBI Login नहीं हो रहा है तो आप अपने ब्रांच में एक बार विजिट करें।


Read More



Post a Comment

Please Don't Enter Any Spam Link in The Comment Box.

Previous Post Next Post

Ads

Ads