नमस्कार दोस्तों....... आपने कभी ना कभी वीडियो एडिटिंग का नाम तो सुना ही होगा। अधिकतर लोग खुद से Video Editing करते हैं और कुछ लोग दूसरों से वीडियो एडिट करवाते हैं। जिन लोगों को Video Edit करनी नहीं आती है वे दूसरों को पैसे देकर अपने Videos को Editकरवाते हैं। अगर आप भी दूसरों से विडियो Editing करवाते हैं और उनको पैसे देते हैं तो आज से उनको पैसा देना बंद कर दीजिए क्योंकि आज मैं आपको घर बैठे Movavi Video Editor से वीडियो एडिटिंग सिखाने वाला हूं जिससे आप अपने लिए और दूसरों के लिए भी वीडियो एडिट करके पैसा कमा सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग सिखने से पहले आपके दिमाग में भी कुछ सवाल जवाब होंगे ?
क्या वीडियो एडिटिंग से पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों सवाल अधिकतर लोगों के मन में होता है कि क्या हम वीडियो एडिटिंग से पैसे कमा सकते हैं। तो इसका जवाब है हां । अगर आप Professional Video Editing सीख लेते हैं तो अपना खुद का कोर्स शुरू करके, आप दूसरों को वीडियो एडिटिंग सिखा कर भी पैसे कमा सकते हैं। साथ ही आप लोगों के यूट्यूब वीडियोस म्यूजिक वीडियोस एंड कॉमेडी वीडियोस को Edit करके भी आप पैसा कमा सकते हैं। आजकल बहुत सारे लोग freelancing के द्वारा दूसरों के Videos को Edit करके घर बैठे पैसे कमा रहे हैं।
Ads start
ads end
वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए क्या क्या चाहिए : -
दोस्तों अब आपको बता देते हैं कि आपको Video Editing सीखने में किन-किन चीजों की जरूरत रहती है।
1. कंप्यूटर या मोबाइल :-
Video Edit के लिए आपको एक कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है। इस कंप्यूटर में आपको अपने Video Editor Software के अनुसार सभी सिस्टम रिक्वायरमेंट्स होने जरूरी है। अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप मोबाइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इस पोस्ट में हम सिर्फ कंप्यूटर से ही Video Editing सिखाने वाले हैं।
2. वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर -
वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे Free and Paid Video Editor Software मिल जाएंगे । जीने आप वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंप्यूटर में वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए कोनसा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करें ?
आप Video Edit करने के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध कोई सा भी सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन हमने इस पोस्ट में Movavi Video Editor का इस्तेमाल करने वाले हैं क्योंकि यह सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने के लिए बहुत ही आसान सॉफ्टवेयर है। इस Video Editing Software के लिए हमें ज्यादा System Requirements की भी जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही इस एडिटर में Other Video Editor Software के मुकाबले ज्यादा ट्रांजैक्शंस ज्यादा फिल्टर और भी के सुविधाएं देखने को मिलती है।
मोबाईल से वीडियो एडिटिंग के लिए कोनसा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करे (Best Video Editing Software For Mobile )
1. Kinemaster
2. FilmoraGo
3. Power director
4. Inshot
video
Movavi Video Editor से वीडियो एडिटिंग कैसे करे
1- सबसे पहले तो आपको एक नया प्रोजेक्ट ले लेना है। ध्यान रखें आपको न्यू प्रोजेक्ट की विकल्प के नीचे ही आपको सेव प्रोजेक्ट का भी ऑप्शन मिलता है। आप समय-समय पर अपने प्रोजेक्ट को सेव जरूर करते रहे।
2- अब आपको add media या import का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आपको अपनी मीडिया फाइल्स जिससे फोटोज वीडियोस और म्यूजिक फाइल्स ऐड कर लेनी है।
3- Import की हुई मीडिया फाइल्स को अपने हिसाब से टाइमलाइन में ड्रैग एंड ड्रॉप करें।
4- टाइमलाइन के ऊपर आपको अंडू, Redu वीडियो डिलीट का ऑप्शन भी मिलता है। इसके इसके पास में ही आपको एक कैंची का आइकन मिलेगा जहां से आप अपनी फोटो या वीडियो को दो भागों में बांट सकते हैं। आप जिस भी मीडिया फाइल पर जितनी बार भी स्प्लिट का अप्लाई करेंगे उतने ही उस मीडिया फाइल के भाग बन जाएंगे।
5- इसके पास में ही आपको क्रॉप का विकल्प भी मिलता है इससे आप अपनी फोटोस या वीडियोस को आवश्यकता अनुसार क्रॉप कर सकते हैं।
6 - Color Adjustment :- अगर आपकी Video का कलर एडजस्टमेंट ठीक नहीं है या कलर कम ज्यादा है तो आप कलर एडजस्टमेंट को अप्लाई करके आप अपनी Video के कलर्स को सही ढंग से एडजस्ट कर सकते हैं।
यह तो होगी कुछ बेसिक जानकारी जो आपको एक Video Editor में मिल जाती है अब हम मोवावी वीडियो एडिटर में मिलने वाले कुछ फीचर्स का भी इस्तेमाल करने वाले हैं अतः इसको पूरा जरूर पढ़ें।
1- filters:- आप अपने Video में अलग-अलग प्रकार के फिल्टर अपनी वीडियो पर अप्लाई कर सकते हैं जिससे आपका वीडियो और भी हो पर्सनल बन जाता है।
2 ट्रांजैक्शन :- ट्रांजैक्शन सामान्य थे दो मीडिया क्लिप के बीच में अप्लाई किया जाता है। Movavi Video Editor में आपको बहुत ही कमाल कमाल के ट्रांजैक्शंस देखने को मिल जाते हैं अगर आप इन ट्रांजैक्शन को अपने Videos में अप्लाई करते हैं तो आपकी Video में चार चांद लग जाते हैं।
3 Stickers :- Movavi video editor में आपको स्टिकर्स की सुविधा भी मिलती है। आप अपनी Video-Clip के अनुसार स्पीकर्स अप्लाई कर सकते हैं।
अब हम सीखते हैं एक दो और टूल्स के बारे में जिनसे आपकी Videos और भी प्रोफेशनल बन जाती है।
Add Logo :- अगर आप भी सीखना चाहते है कि Movavi Video Editor में Logo कैसे Add करे तो चलिए आपको यह भी सीखा देते है। सबसे पहले आपको All Tools में जाना है और स्क्रॉल डाउन करके Add Logo पर क्लिक करे और अपना LOGO सेलेक्ट कर दे। अब आपके पुरे Video में Logo Add हो जायेगा जिससे आपका वीडियो और भी प्रोफेशनल बन जायेगा।
Chroma Key :- अगर आपको अपनी वीडियो से वीडियो का बैकग्राउंड हटाना है तो यह स्टेप्स फॉलो करे :-
2. अब आपको All Tools में जाकर Chroma Key में जाकर Color Selector टूल से आपको अपनी वीडियो का स्क्रीन का कलर सेलेक्ट कर लेना है।
3. बेहतर रिजल्ट के लिए आप Tolerance, Noise , Edges और Opacity को भी कम ज्यादा कर के देख सकते है।
4. अब आपको अप्लाई पर क्लिक कर देना है।
5. बधाई हो ! आपके Video का Background Removeहो गया है।