Mod Apk क्या है और Mod Apk के फायदे और नुकसान क्या - क्या है ?

अगर आप स्मार्टफोन यूजर है तो आपने कभी न कभी Mod APK  का नाम तो सुना ही होगा।  तो आपके दिमाग में यह जरूर आया ही होगा कि कैसी APK है ? तो चलिए आज की इस पोस्ट में जानते है की Mod apk क्या है , इसको यूज करने के फायदे और नुकसान क्या-क्या है  ? 


MOD apk kya hai


                          

Mod Apk Kya Hai  -

  यह किसी भी अप्लीकेशन फाइल का cracked या modified वर्शन होता है।  Modified  Apps में हमें वो फीचर्स फ्री में और आसानी से उपलब्ध हो जाते है जिनके लिए हमें पैसे देने पड़ते है।  

असल में जिन ऐप्प्स (Apps ) को ख़रीदा जाता है उन एप्प्स को हैकर्स या developers के द्वारा उनको modified  बना दिया जाता है।  और यह modified apps इंटरनेट पर हमें आसानी से उपलब्ध करा दिए जाते है जिससे हमें इन apps को बिना ख़रीदे यूज कर पाते है।  

उदहारण के तौर पर आपने kinemaster का नाम तो  होगा।  किनेमास्टर से एडिटिंग करने पर इसमें वॉटरमार्क आता है , वंही पर इसके modified version को यूज करने पर इसमें वॉटरमार्क नहीं आता है 

Popular Mod Apps - Kinemaster , Netflix , Clash Of Clans etc 

 

Is it Legal To Modify Apk - 

  किसी भी app को उसके निर्माता की बिना अनुमति के crack या modified करना Illegal होता है क्योंकि यह उसके कॉपीराइट के खिलाफ होता है। 

 

Mod apk  Safe है या नहीं ? 

 हाँ और नहीं।  किसी भी modified apk को इस्तेमाल करना आपके लिए सुरक्षित हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है। अगर आप किसी Trusted Site से Modified Apps को डाउनलोड करते है तो यह आपके लिए सेफ हो सकता है और  अगर आप बिना किसी trusted साइट से modified apps  को download करते है तो यह आपके लिए बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है और साथ ही आपके लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।


ads>

 

Mod apk के फायदे - 

  • पैसे देने का काम नहीं [No Payment Required] - काफी लोग mod apk का इस्तेमाल करते है।  इनके इस्तेमाल का सबसे बड़ा फायदा यही है कि हमें इसमें वो सारी सुविधाएँ और फीचर्स फ्री में मिल जाते है जिनके लिए हमें पैसे देने पड़ते है।  यानि ईनके इस्तेमाल से हम paid features तो free में यूज कर सकते है।  

  • कोई विज्ञापन नहीं [No Advertisements] - Modified Apk को इस्तेमाल करने का एक फायदा यह भी है कि इसमें कोई भी Advertisements देखें को नहीं मिलते है वंही Free Apps में हमें काफी सरे advertisements देखने को मिलते है।  Modified apk में हमें कोई भी ads नहीं को नहीं मिलते है। 

  • अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं [No Account Needed] - कई बार हमें फ्री एप्पस को यूज करने में account create करना ही पड़ता है जबकि modified apk में ऐसा कुछ नहीं करना पड़ता है।  


Frequently Asked Questions


Mod Apk के नुकसान [ Disadvantages Of Mod Apk ]

 1. Hack होने का ख़तरा -  

Mod apk को इस्तेमाल करने से सबसे बड़ा नुकसान यही है कि इससे आपका फ़ोन हैक हो सकता है और आपको चंद पैसे बचाने के चक्कर में आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। क्योंकि 

दोस्तों थोड़ा दिमाग लगाए की आज के इस स्वार्थी जमाने में कोई किसी की मदद नहीं करता तो क्यों कोई अपना समय बर्बाद करके किसी अप्प को मॉडिफाइड करेगा।  

इन Apps बनाने वाले hackers या Developers अपना वायरस या मैलवेयर भी छुपा सकते है और जब भी आप उस modified apk को अपने फ़ोन में इस्तेमाल करेंगे तो वो वायरस आपके फ़ोन में एक्टिव होकर आपके फ़ोन से पर्सनल डिटेल्स जैसे फोटोज , वीडियोस , बैंकिंग डिटेल्स , क्रेडिट कार्ड डिटेल्स , आपकी सर्च-हिस्ट्री इत्यादि हैक करके हैकर्स के पास भेज देता है जिससे आपका नुकसान हो सकता है।  

ads>

2. बार बार Crash होना  - 

जब भी आप लगभग  20 - 25 या इससे अधिक मिनिटो तक इन  Modified Apk का इस्तेमाल करोगे तो App चलता चलता crash हो जायेगा और काम करना बंद हो जायेगा।  अगर आप वीडियो एडिटिंग या दूसरा कोई इम्पोर्टेन्ट काम करते हो और बिच में अगर app crash हो जाये तो ऐसे में आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जायेगा।

 

निष्कर्ष - अगर आप trusted websites से इन modified apk को डाउनलोड करते है तो यह आपके लिए सेफ हो सकती है अन्यथा Mod apk इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।  अतः इसको अपने जोखिम पर ही इस्तेमाल करे। 

You May Also Like it-

आपने क्या सीखा - 

  आपने इस पोस्ट में सीखा की Mod Apk क्या है और इसके फायदे और नुकसान क्या - क्या है ?  उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी और ऐसी ज्ञानदायक जानकारी के लिए हमारी साइट Goyal Tech Gyan पर डेली आते रहिये .......... 

Post a Comment

Please Don't Enter Any Spam Link in The Comment Box.

Previous Post Next Post

Ads

Ads