Sbi बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना

 दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और 17 अन्य बैंक खतरे में है और लोगों के खाते खाली हो रहे हैं। इसके पीछे क्या कारण है इसके बारे में मैं आज आपको पूरी डिटेल बताने वाला हूं अतः पोस्ट पूरी जरूर पढ़िए।

Sbi and 17 other banks are in danger


SBI & 17 अन्य बैंक खतरे में क्यों है ?

आजकल इंडिया में आए दिन India मे cyber-attack हो रहे हैं और हैकर्स आपको टारगेट करने के लिए हमेशा  नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। आपको नुकसान पहुंचाते रहते हैं। अब हैकर्स ने आपके अकाउंट को खाली करने के लिए एक और नया तरीका निकाल लिया है और इस तरीके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित 17 अन्य बैंकों के खाते भी खाली हो रहे हैं। और इन बैंकों ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है। 


अब हैकर्स आपके अकाउंट को खाली करने के लिए Drinik Android Trojan की मदद ले रहे हैं। अब जान लेते हैं कि यह Drinik Malware क्या है, इसकी शुरुआत कहां से हुई, यह कैसे काम करता है और इस Drinik Malware  बचें। 


Drinik Malware क्या है - 

Drinik Malware 2016 में आया था। उस टाइम यह  मैलवेयर आपके Important Text Messages को चुराने का काम करता था। उस टाइम यह मैलवेयर आपके एसएमएस को चुराकर हैकर्स को भेज देता था। लेकिन अब हैकर्स ने  इसको और ज्यादा एडवांस बना दिया  है और इसमें एडवांस फीचर जोड़ दिए हैं। अब यह मैलवेयर आपके मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करता है साथ में आप जो जो Keys अपने मोबाइल में  दबाते हैं यानी आप जो भी पासवर्ड टाइप करते हैं , उन  पासवर्ड्स को चोरी करके हैकर्स को भेज देते हैं। Drinik Malware में इतना  खतरनाक है कि गूगल प्ले प्रोटेक्ट की नजर में भी यह नहीं आ पाया।यह मैलवेयर इतना खतरनाक है इसने इनकम टैक्स के iAssets  ऐप को भी इनफेक्ट कर दिया है। 


Drinik Malware कैसे काम करता ?

Drink Malware आयकर विभाग income tax के ऐप IAssets या किसी भी इन्फेक्टेड मोबाइल एप्लीकेशन  के साथ हमारे मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाता है। जब हम ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ओपन कर लेते हैं तो यह  हमसे बहुत सारी परमिशन मांगता है और परमिशन मिलने के बाद में यह अपना असली रूप दिखाना शुरू कर देता है और हमारा बैंक अकाउंट खाली कर देता है। 

जब यूज़र इस मैलवेयर से इन्फेक्टेड ऐप को ओपन कर लेता है तो यह Drinik Malware में एक्टिवेट हो जाता है और आपके मोबाइल का सारा एक्सेस हैकर के पास चला जाता है। उसके बाद आप अपने मोबाइल में जो भी एक्टिविटी करते रहते हैं यह उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके हैकर को भेजता रहता है। आप ऑनलाइन जो भी वेबसाइट ओपन करते हैं और वंहा पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालते हैं वह सब कैप्चर करके इन पासवर्ड को  हैकर्स को भेज देता है। फिर हैकर्स आपके अकाउंट को खाली कर देते हैं। 

Drinik malware IAssets App के अलावा गूगल प्ले स्टोर पर अन्य ऐप को भी इनफेक्ट कर चुका है। जिस वजह से एसबीआई सहित अन्य 17 बैंकों  ने इसके बारे में गाइडलाइन जारी की है। 

यह ड्रिंक मैलवेयर पासवर्ड के साथ-साथ आपके एटीएम कार्ड के पिन नंबर सीवीवी नंबर इत्यादि डिटेल्स भी चुराता है।


यह भी पढे :- 

[2022] Sbi Net Banking कैसे चालु करें ? - SBI net banking registration in Hindi 

YONO SBI Registration Kaise Kare - योनों एसबीआई ऐप चालू करे सिर्फ 5 मिनट में - 

Drinik malware से कैसे बचें ? 

  • अगर आपके पास कोई भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का मैसेज आता है और आपको ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है तो आप पहले इनकम टैक्स ऑफिस से कंफर्म कर ले। अगर आपको बैंक का कोई भी मैसेज आता है और आपको कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए बोला जाए या केवाईसी अपडेट के लिए बोला जाए तो आप पहले बैंक में संपर्क करें या सम्बंधित ऑफिस से संपर्क करें। इनकम टैक्स या किसी भी बैंक से संबंधित कोई भी मैसेज आने पर रिलेटेड ऑफिस से तुरंत संपर्क करें
  • बैंक एंड इनकम टैक्स एप्लीकेशंस को समय-समय पर अपडेट करते रहे। 
  • आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल को समय-समय पर अपडेट करते रहे।
  • अपने नेट बैंकिंग और अन्य वेबसाइटों के पासवर्ड भी समय-समय पर चेंज करते रहें। 
  • अपने मोबाइल फोन में फालतू पड़ी Android Apps  को तुरंत हटा दें और फालतू के एंड्रॉयड एप्लीकेशन को डाउनलोड भी ना करें।
  • प्ले स्टोर के अलावा किसी अन्य जगह से कोई भी एपीके डाउनलोड ना करें। 
  • अपने मोबाइल फोन में कोई भी मोड एपीके डाउनलोड ना करें।
  • कोई भी फाइल या ऐप डाउनलोड करते टाइम VirusTotal  वेबसाइट से स्कैन भी कर ले।
  • किसी भी मैसेज भेज दिए गए लिंक पर नहीं क्लिक करें और ना ही दिए गए नंबरों पर कॉल करें ।


सारांश :- 

दोस्तों आपने इस आर्टिकल में सीखा है कि SBI & 17 अन्य बैंक खतरे में क्यों है ? Drinik Malware क्या है ? Drinik Malware कैसे काम करता है ? Drinik malware से कैसे बचें ? उम्मीद है यह आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा । इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी समय रहते इस वाइरस के अटैक से बच सके । 

Post a Comment

Please Don't Enter Any Spam Link in The Comment Box.

Previous Post Next Post

Ads

Ads