नमस्कार दोस्तों...... आप में से बहुत सारे लोग Google Chrome, Mozilla Firefox, Safari & Microsoft Edge जैसे Web Browsers का इस्तेमाल करते ही होंगे। आपके Browser में Incognito Mode या फिर Private Browsing का विकल्प तो आपको देखने को मिला ही होगा। तो बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है कि incognito mode क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं, इसके फायदे क्या-क्या है, और इसकी History कैसे देखें इत्यादि। तो आज का ब्लॉग यह इसी टॉपिक पर होने वाला है।
![]() |
# What is Incognito Mode ( Incognito Mode क्या है )
इसमें हम अगर Internet पर कुछ भी Search करते हैं तो उसकी Cookies, Browsing History, Search History इत्यादि हमारे Device पर Store नहीं होती है। इसलिए इसे गुप्त मोड़ के नाम से भी जाना जाता है। यह बहुत सारे Browser में inbuild Feature में दिया होता है। जैसे Google Chrome में Incognito Mode , Mozilla Firefox में New Private Window , Microsoft Edge में New inPrivate Tab, Safari Browser में New Private Window इत्यादि के नाम से देखने को मिल जाएगा।
Incognito Tab Meaning In Hindi
Incognito Tab / Mode का हिंदी में Meaning गुप्त या निजी टैब होता है।
यह भी पढ़े -
Mod Apk के वो काले राज जो कोई नही जानता | Mod Apps Explained in Hindi
Sbi Net Banking कैसे चालु करें ? - SBI net banking registration in Hindi
GB WhatsApp 2022 के फायदे और नुकसान क्या क्या है ?
Incognito Mode काम कैसे करता है ?
सामान्यतः हम इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करते हैं तो हमारे डिवाइस में उससे संबंधित एक कुकीज सेव हो जाती है। और यह आपके डिवाइस में एक ब्राउजिंग हिस्ट्री में भी चला जाता है। लेकिन गुप्त मोड या Incognito Mod में जैसे ही browser Close करेंगे तब यह Search History and Cookies को डिलीट कर देता है।
उदाहरण के लिए, अगर आप Internet पर www.goyaltechgyan.blogspot.com सर्च करते हैं और हमारी वेबसाइट को ओपन कर कर हमारी वेबसाइट पर कोई भी टॉपिक या कोई कीवर्ड जैसे Excel सर्च करते हैं तो आपके डिवाइस के Browser की Search History में हमारी वेबसाइट का नाम स्टोर हो जाएगा तथा आपने जो Excel Word सर्च किया तो वह आपकी कुकीज में से हो जाएगा। जिससे Next Time जब भी आप हमारी वेबसाइट पर आओगे तो Search में वो Excel नाम दिख जायेगा ।
लेकिन यही Website अगर आप Incognito Tab या Private Mode में ओपन करते हैं तो आपका Device में ना तो ब्राउजिंग हिस्ट्री या Search History में यह वेबसाइट Show करेगी और ना ही आपका डिवाइस में कोई कुकीज़ फाइल बनेगी। यानी सीधी भाषा में बोले तो यह Private Mode आपके डिवाइस में किसी भी प्रकार का Search Record save नहीं करता है।
# How to use Incognito Mode (Incognito mode का इस्तेमाल कैसे करें? )
1. Google Chrome
Windows PC में Ctrl + Shift + N और Mac Operating System में Command + Shift + N प्रेस करके आईकॉगिंटो मोड ओपन कर सकते है।
अथवा
ऊपर Right Side में Menu Option में से 3 डॉट्स पर क्लिक करे और फिर New Incognito Windows पर क्लिक करके आप गूगल क्रोम में गुप्त टैब ओपन कर सकतें है।
2. Microsoft Edge -
ऊपर Right Side में Menu Option में से 3 डॉट्स पर क्लिक करे और फिर New inPrivate Window पर क्लिक करें।
3. Firefox -
फायरफॉक्स में भी प्राइवेट विंडो ओपन करने का तरीका Same गूगल क्रोम and Edge की तरह ही है। 3 डॉट्स पर क्लिक करके New Private Window पर क्लिक करें।
# Advantage Of Incognito Mode (Incognito Mode के फ़ायदे )
1. Privacy Protection -
Private Mode या Incognito Tab का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसमें हमें Privacy Protection की सुविधा मिल जाती है। हमारी सारी Online Activities जैसे Search History, Browsing History, Cookies इत्यादि से नहीं होती है। साथ ही इसके इस्तेमाल से हमारी किसी भी तरह की Personal Information भी किसी वेबसाइट पर Save नहीं होती है।
2. Multiple Login
इस Private Mode का एक यह भी बड़ा फायदा है कि हम Multiple Private Windows ओपन करके Multiple Accounts से लॉगिन कर सकते हैं। सामान्यतः तो हम किसी वेबसाइट पर एक बार में एक ही अकाउंट से Login कर पाते हैं लेकिन गुप्त या Private Mode की मदद से हम Multiple Accounts इन विंडोज ओपन करके उनमें Login कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए आप मल्टीप्ल प्राइवेट विंडो में एक ही टाइम।में मल्टीपल इंस्टाग्राम भी चला सकते हैं।
3. Form Autofill Prevention
गुप्त मोड की मदद से हम Form Autofill से भी बच सकते हैं। सामान्यतः हम ब्राउजिंग करते टाइम किसी फॉर्म में अपने नाम, फादर नेम या या कोई और शब्द डालते हैं तो वह शब्द उसे वेबसाइट पर सेव हो जाता है जिससे नेक्स्ट टाइम कोई भी उसे वेबसाइट को ओपन करेगा तो वहां पर Form Autofill Suggestion मैं हमारे द्वारा डाली गई जानकारी दिख जाती है। इससे बचने के लिए आप आईकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. Login Details Delete
अगर आप as a guest किसी का कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं और आपको कहीं पर लॉगिन करते है उसे जगह आपकी लोगों डिटेल्स सेब हो जाती है। जिसको हर कोई देख सकता है।
तो आईकॉगिंटो मोड को ओपन करके आप कोई भी वेबसाइट पर लोगों करोगे तो वहां पर आपकी लोगों हिस्ट्री से नहीं होगी यह भी इसका बहुत बड़ा फायदा है।
# Disadvantages of Incognito Mode ( Incognito Mode के नुकसान )
Track Hone से नहीं बचा सकता
Browsers का यह गुप्त या Private Mode हमें Track होने से नहीं बचा सकता है। इस मोड की मदद से हम कुछ भी इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो उसे दौरान हमारा ISP यानी Internet Service Provider ट्रैक होता है।
तथा हम इस गुप्त मोड की मदद से जिस भी वेबसाइट को ओपन करेंगे तो उसे वेबसाइट के एनालिटिक्स में हमारे ब्राउज़र का नाम, हमारे Country Name इत्यादि स्टोर हो जाता है।
सीधी भाषा में बोले तो यह गुप्त मोड हमें Completely anonimous नहीं बना सकता है। यह मोड सिर्फ हमारे डिवाइस में cookies, Browsing History, Search History इत्यादि सेव होने से रोकता है।
# How To View Incognito Mode History ( Incognito Mode की History कैसे देखे)
सामान्यतः यह जब भी आप इस Private अथवा गुप्त मोड के Sassion को क्लोज करते हैं तो तभी यह गुप्त मोड आपका डिवाइस से सभी प्रकार की ब्राउजिंग हिस्ट्री कुकीज सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर देता है परंतु DNS Chache यानी Domain Name System Chache की मदद से Private अथवा incognito Mode History को देख सकते हैं।
इसमें आपको Private Mode में जिन जिन वेबसाइट को open किया था उन उन Websites के Urls देखने को मिल जायेंगे।
कंप्यूटर में Incognito Tab History देखने लिए निम्न Steps को फॉलो करें
1. सबसे पहले Windows Search में CMD Type करें।
2. उसके बाद CMD को Run as Administrator ओपन करें।
3. फिर उसमे निम्न कमांड टाइप करें -
ipconfig/displaydns
4. अब आपके सामने Private Window में ओपन किए गए सभी Websites के नाम सामने आ जायेंगे ।
Summary (सारांश)
तो आज की इस ब्लॉग आर्टिकल में हमने सीखा कि Incognito Mode क्या है, इसका मतलब क्या होता है, इसका इस्तेमाल कैसे करें। साथ ही हमने जाना कि इस मोड के फायदे और नुकसान क्या है तथा इस Private Mode या आईकॉग्निटों मोड की Search History कैसे देख सकते है।
आप लोगों को मेरा यह ब्लॉग कैसा लगा आप कमेंट करके जरूर बताइए। इसी प्रकार टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहिए।
धन्यवाद
