GB WhatsApp के फायदे और नुकसान क्या क्या है ? features and disadvantages of GB WhatsApp in Hindi

 हेल्लो दोस्तों..... कैसे है आप सब ? उम्मीद है आप सब बढ़िया होंगे। दोस्तों आपने भी कभी ना कभी GB WhatsApp  का नाम तो सुना ही होगा तो आपके भी दिमाग में आया होगा कि यह क्या होता है? आज की इस पोस्ट में हम इसके बारे में जानकारी जैसे जीबी व्हाट्सएप  क्या है इसके फायदे या फीचर्स क्या-क्या है और इसके नुकसान क्या क्या है ? क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है ?    के बारे में आपको बताएंगे। अतः आपसे निवेदन है कि इस पोस्ट को आप पूरा जरूर पढ़िए।


gb whatsapp ke fayde or nuksaan


GB Whatsapp क्या है ?

दोस्तों यह  , WhatsApp का एक मोड वर्जन है। यानी WhatsApp  के Original version  में कुछ Modification या Changes  या सीधी भाषा में बोले तो WhatsApp में कुछ छेड़खानी करके उसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स जोड़कर यह वर्जन बनाया हुआ है। इसमे हमे काफी सारे ऐसे एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाते हैं जो कि Original Whatsapp में हमें नहीं  मिलते हैं। 

Gb WhatsApp एक मोड वर्जन होने के कारण यह सामान्य प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन इसको  गूगल से  डाउनलोड किया जा सकता है।  

GB WhatsApp के अलावा WhatsApp के अन्य Mod Version जैसे WhatsApp Pro , WhatsApp 2022, WhatsApp GB, GB WhatsApp Plus, GB WhatsApp Pro, FM Whatsapp 2022, WhatsApp mod Apk इत्यादि पॉपुलर है ।

 

GB Whatsapp  किस देश का है  

इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह  सीरिया देश का बताया जा रहा है ।
 

लोग gb whatsapp  क्यों यूज करते है :-

इसमे बहुत सारे ऐसे फीचर्स होते हैं जो हमें Original Whatsapp में नहीं मिलते हैं। इसलिए ज्यादा फीचर्स की वजह से अधिक लोग Gb Whatsapp का यूज करते हैं। 

Ads>>


जीबी व्हाट्सएप के फायदे या फीचर्स GBWhatsApp ke Fayde  -

दोस्तों अब हम जानेंगे कि इसमे हमें कौन-कौन से एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाते हैं जो कि एक Original Whstapp में हमें नहीं मिल पाते हैं। हम इन फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानेंगे। 


1- Chat Lock :- 

GB WhatsApp में आपको चैट लॉक का ऑप्शन मिलता है। सीधी भाषा में सीधी भाषा में बोले तो आप किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं। जिससे आपकी उस व्यक्ति के साथ की चैट मेन चैट लिस्ट से हाइड होकर लोक में चली जाती है जिस पर आप क्लिक करके अपनी फिंगर या पासवर्ड डालकर उस चैट को फिर से एक्सेस कर सकते हैं। इससे कोई भी व्यक्ति जब आपके मोबाइल को ओपन करता है या मोबाइल में Gb Whatsapp ओपन करता है तो Chating List में आपको वह चैट नहीं मिलती है।

 

2 - Hide Online Stutas :-  

Original  whatsapp आप  यूज करते हैं तो उस दौरान ऑनलाइन लिखा हुआ मिलता है। लेकिन इसमें आप ऑनलाइन स्टेटस को Hide कर सकते हैं जिससे आप जब ऑनलाइन आते हैं या Gb  यूज कर रहे होते हैं तब किसी को भी ऑनलाइन लिखा हुआ नहीं मिलेगा। 

यह यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत मददगार हैं जो देर रात तक चैटिंग करते हैं। 


3- Privacy Hide :-

इसमें आपको Hide Blue Ticks, Hide Second Ticks, Hide Typing, Hide Voice Recording इत्यादि का फीचर भी मिलता है। जिसका आप चैटिंग के दौरान फायदा उठा सकते है । इन फीचर्स का इस्तेमाल अगर आप करते है तो किसी को भी पता नहीं चलेगा कि आप टाइपिंग कर रहे है , या वॉयस रिकार्डिंग कर रहे है । 


4 - Hide View Stutas & Anti Delete Stutas Save Stutas :- 

    Hide View Stutas -  इस फीचर को अनेबल करने के बाद जब भी आप किसी व्यक्ति का स्टेटस देखते हैं तो उस व्यक्ति को पता नहीं चलेगा आपने उसका स्टेटस देखा है। Gb WhatsApp में आप seen पर क्लिक कर देते हैं तो उस व्यक्ति को पता चल जाएगा कि आपने स्टेटस देखा है। 

    Anti Delete Stutas-  इसमें आपको Anti Deleted का ऑप्शन मिलता है इससे जब भी कोई व्यक्ति स्टेटस लगा कर फिर उस stutas को डिलीट कर देता है तो आप उस व्यक्ति का डिलीट किया हुआ स्टेटस देख सकते हैं। 

  Save Stutas : - इसमें आपको कोई भी स्टेटस डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलते हैं जिससे आप किसी के भी स्टेटस को अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं। 

Ads>>


5- Theme -  

इसमे आपको अलग-अलग प्रकार की थीम्स को अप्लाई करने का ऑप्शन मिलत है जो कि Official version  में नहीं मिलता है। इसमे आपको बहुत सारी Attractive and Beautiful Themes को अप्लाई कर सकते हैं जिससे आपका Chating  बहुत ही शानदार दिखने लगेगा।


6- Fonts - 

इसमे आपको Font Customize  करने का ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप फॉन्ट को चेंज कर सकते हैं।


7- Auto Reply and message Schedule - 

इस Auto Reply फीचर्स को सेट अप करने के बाद जब भी कोई व्यक्ति आपको मैसेज भेजता है तो बदले में उस व्यक्ति को ऑटोमेटिक ही रिप्लाई चला जाता है । Message Schedule इसमें आप किसी भी मैसेज का सेटअप कर सकते हैं कि यह मैसेज कब डिलीवर होना है।


जीबी व्हाट्सएप के नुकसान - 

दोस्तों हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं उसी प्रकार इसके भी दो पहलू है-  पहला जीबी व्हाट्सअप के फीचर या फायदे  दूसरा जीबी व्हाट्सएप के नुकसान । इसके  फीचर्स या फायदे हमने पहले देख लिए, अब हम इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानेंगे । 

जैसा कि मैंने शुरुआत में ही बता दिया कि Gb Whatsapp  व्हाट्सएप का एक मोड वर्जन है इसलिए यह प्ले स्टोर पर तो उपलब्ध नहीं है।

  •  प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होने के कारण थर्ड पार्टी वेबसाइट से Gb Whatsapp डाउनलोड करना पड़ता है। इसलिए हो सकता है कि इसके साथ कोई भी वायरस मालवेयर भी आ सकते हैं जो हमारे मोबाइल को टारगेट करके हमारे मोबाइल का डाटा भी चुरा सकते हैं। मालवेयर से हमें अभी बैंकिंग जानकारी भी चोरी होने का खतरा बना रहता है। 
  • जीबी व्हाट्सएप से हमारा पर्सनल डाटा चोरी होने वह हमारी पर्सनल जानकारी भी लीक होने का खतरा बना रहता है। इसको  इंस्टॉल करते समय यह हमसे परमिशन भी मांगता है तो हो सकता है कि यह हमारे फोटोज वीडियोस को चोरी करके उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 
  • Gb Whatsapp मैं भेजे हुए मैसेज कोई थर्ड पार्टी व्यक्ति भी पड़ सकता है इसलिए हमारी निजी जानकारी पर भी खतरा बना रहता है।
  • Gb Whatsapp इस्तेमाल करने से हमारा व्हाट्सएप अकाउंट भी डिलीट हो सकता है। 

Ads>

 


क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है ? 

नहीं Gb Whatsapp सुरक्षित नहीं है क्योंकि यह मोड वर्जन है और प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध नहीं है। इससे हमारा डाटा चोरी होने बैंकिंग डिटेल चोरी होने या पर्सनल फोटो वीडियो चोरी हो सकता है । अतः इसकी जगह Whatsapp का Official Version  ही इस्तेमाल करें।


निष्कर्ष:-

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि जीबी व्हाट्सएप क्या है और लोग इसको ज्यादा यूज क्यों करते हैं इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है इन सब के बारे में आपने सीख लिया है । तो यह पोस्ट आपको कैसी लगी और अगर आपका भी कोई फ्रेंड है जीबी व्हाट्सएप यूज कर रहा है तो उसे को यह पोस्ट शेयर जरूर करें । 

Article Schema


Post a Comment

Please Don't Enter Any Spam Link in The Comment Box.

Previous Post Next Post

Ads

Ads