Mod Apk के वो काले राज जो कोई नही जानता | Mod Apps Explained in Hindi

 आजकल मोड एपीके या मॉड ऍप्स  दिन प्रतिदिन हो रहे हैं उदाहरण - Kinemaster mod, Capcut Mod, Minecraft mod apk इत्यादि ।  इनके पॉपुलर होने के पीछे का मुख्य कारण है कि मोड एपीके या गेम्स में हमे वो सभी प्रीमियम features फ्री मैं मिल जाते हैं जिनके लिए हमें पैसा देना पड़ता है। इससे लोगों का काफी अच्छा फायदा होता है क्योंकि उनके बहुत अच्छे खासे पैसे बच जाते हैं। लेकिन मोड एपीके के कुछ काले राज भी है । तो इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं मोड एपीके के कुछ काले राज के बारे में कि मोड एपीके को डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने से क्या क्या खतरा हो सकता है और इन से कैसे बचा जा सकता है। 

Mod Apps Explained
Mod Apk के वो काले राज जो कोई नही जानता

 

Mod APK kya hai? (What is Mod APK?)

Mod Apk या Mod Apps Original Android Application का  Modified Version या सीधी भाषा में बोले तो Hacked  Version होता है।  ओरिजिनल एंड्राइड एप्लीकेशन मैं कुछ Restriction  को हटा दिया जाता है और उसमें कुछ फीचर्स जोड़ दिए जाते हैं। 

Mod Apps / Apk / Games का सबसे बड़ा फायदा यही है कि हमें कई प्रीमियम फीचर्स जैसे Ad-Free Experiences, Unlimited in-app Purchases और भी कई फीचर्स के लिए हमें पैसा देना पड़ता है वे  भी हमें फ्री में मिल जाते हैं। कुछ Games  में हम देखते हैं कि जो Player  होता है वह कभी भी Out या Dead  ही नहीं होता है , या कहीं पर Hide हो जाता है, या Unlimited Diamonds  आपको देखने को मिलते हैं तो वह सभी मोड गेम्स का कमाल है। 

Ads-

 

modified apps प्रोफेशनल डेवलपर्स या सॉफ्टवेयर इंजीनियर के द्वारा बनाए जाते हैं । यह मोड एप्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होते हैं यह किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर आपको देखने को मिलते हैं। 

>> इन्हे भी पढ़े - 

          VirusTotal : वायरस को पहचानने का फ्री और आसान तरीक़ा  | Easy and Free Way To Identify Viruses 

             10 Computer Mistakes - जो कंप्यूटर यूजर्स को नहीं करनी चाहिए

             

Mod  Apk के नुकसान ( Risks of Using Mod Apk)

क्या मॉड एपीके सुरक्षित है ? तो इसका जवाब ही नहीं । मॉड एपीके का काला सच यह है कि मोड एपीके का इस्तेमाल करना बहुत ही खतरनाक होता हैं। Mod Apk इस्तेमाल से कौन-कौन से खतरे हो सकते हैं इसके बारे में हम जान लेते हैं -


1. Security Risk 

Security Risks Of Mod APK
Risks Of Using Mod Apk 


    A. Malware and Viruses   

        Mod Apps  में Virus, Malware, Awar & Trojan  इत्यादि हो सकते हैं। ये आपके मोबाइल में से Personal Data जैसे Photos, Videos and Banking Details जैसी गोपनीय जानकारियों (Secret Information) को चुरा सकते हैं और हैकर्स के पास भेज सकते हैं। जिसकी वजह से Hackers द्वारा आपका मोबाइल कंट्रोल में लेने का खतरा भी बना रहता है।

   यह hackers आपके मोबाइल फ़ोन को Hack करने के बाद आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकते है।  

    B. Data Theft 

Mod Apps  / Apk  को इस्तेमाल करने से एक सबसे बड़ा खतरा यह भी है कि इससे आपका पर्सनल डाटा चोरी होने का खतरा बना रहता है। हैकर्स आपके मोबाइल से Photos , Videos , Emails & Banking Details  & Browsing History  इत्यादि चुरा लेते हैं। 

हैकर्स इस डेटा की मदद से ब्लैकमेल कर सकते है , या फिर आपके डेटा को बैच भी सकते है । आपकी Banking Details Hacked  होने से आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है । अतः Mod Apk से आपका डेटा चोरी होने तथा आपको आर्थिक रूप से नुकसान होने का खतरा भी रहता है ।

Ads

 

   C. Vulnerabilities 

    Mod apk में vulnerabilities भी होती है जो कि Original Version  में नही होती है । Hackers या Programmers Mod Apk बनाते समय इसमें कुछ ना कुछ vulnerabilities छोड़ देते है। जिससे कोई भी हैकर Exploit करके हमारे मोबाइल सिस्टम को आसानी से Hack  कर सकता है । 


   D. Phishing Attacks- 

   Mod Apps इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा नुकसान यह भी है कि Hackers Mod Apps / Apk की मदद  से आपके डिवाइस पर Phishing Attack  कर देते हैं। Phishing Attack  में Original Website  के Log in Page   के जैसे ही एक नया Phishing Login Page ओपन करवा दिया जाता है जिसकी वजह से आप Original & Duplicate Login Page  में अंतर पता नहीं कर पाते हो और आप उस Phishing Login Page पर अपनी Login Details Enter कर देते हो जिसकी वजह से आप की शॉपिंग,बैंकिंग, और सोशल मीडिया वेबसाइट के यूजरनेम और पासवर्ड Hacker के पास चले जाते हैं और वह उनका गलत इस्तेमाल करते है । 

   

2. Legal Risks

Mod apk से होने वाले Security Risks के बारे में तो हमने जन लिया है। अब हम Mod Apk / Apps से  होने वाले Legal Risks के बारे में जान लेते हैं। 

Legal Risks Of Using Mod APK
Legal Risks Of Using Mod Apk 


A. Copyright Infringement

    जब कोई सॉफ्टवेयर डेवलपर्स कोई भी सॉफ्टवेयर बनाता है और कोई भी उसकी बिना अनुमति के सॉफ्टवेयर के Source Code में छेड़छाड़ करके मोड एपीके बनाता है तो यह उस सोफ्टवेयर डेवलपर के कॉपीराइट संबंधी नियमों का उलंघन होता है । और ऐसा करने पर उस संबंधित देश के कॉपीराइट संबंधी कानूनों का भी उलंघन होता है । ऐसा करने पर आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है । 

  अतः किसी भी ऐप या सॉफ्टवेयर के डेवलपर से बिना लीगल परमिशन के mod apk बनाना गैर कानूनी है  


B. Criminal Charges

     Mod Apk का का एक सबसे बड़ा नुकसान यह भी हो सकता है कि Mod APK  को डाउनलोड और इस्तेमाल करने पर आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। क्योंकि Mod Apps को Use & Distribution करने से जो डेवलपर्स है उसके कॉपीराइट संबंधी नियमों का उल्लंघन होता है इस वजह से आप पर कॉपीराइट उल्लंघन, धोखाधड़ी चोरी एवं अन्य संबंधित अपराधों का सामना करना पड़ सकता है।  जिस देश में यह मोड एपीके Download & Distribute कर रहे हो उस देश के कानून के हिसाब से आपको या तो जेल हो सकती हैं या आप पर जुर्माना हो सकता है। 


C. Encouraging Piracy - 

   Mod APK का इस्तेमाल करना अब पायरेसी को बढ़ावा देना है जिससे जो डेवलपर्स जो ऐप या प्रोग्राम को बनाते हैं सॉफ्टवेयर को डिवेलप करते हैं उनको मानसिक रूप से वह Demotivate  हो जाते हैं। 

Ads

 

3. Other Risks Of Using Mod Apk - 

Mod APK के इस्तेमाल से Security & Legal Ricks के अलावा और भी कई ऐसे खतरे होते है जिसके बारे में हर कोई नहीं जानते है। 

A . Crashing  - 

    मोड एपीके या मोड एप्प्स  के इस्तेमाल का सबसे बड़ा खतरा यह भी है कि इससे हमारा मोबाइल फोन के क्रैश होने का खतरा बना रहता है।  साथ ही हमारे फोन की बैट्री हेल्थ बहुत जल्दी कम होने लगती हैं और हमारा मोबाइल फोन भी बहुत जल्दी डिस्चार्ज होने लग जाता है। 

      कई बार जो मोड ऐप हम इस्तेमाल कर रहे हैं वह भी क्रैश हो जाता है जिससे हमारे उस ऐप में जो प्रोजेक्ट चल रहा है वह क्रैश हो जाता है जिससे हमारी इस प्रोजेक्ट में लगी सारी की सारी मेहनत बेकार चली जाती है। 


B . Background Adware - 

   अधिकतर मोड ऍप्स में बैकग्राउंड में Adware Malware चलते रहते हैं जिसकी वजह से हमारे मोबाइल फोन की Performance Low  होती है और साथ में ही हमारे मोबाइल फोन का इंटरनेट डाटा जल्दी खत्म हो जाता है क्योंकि यह Adware Malware हमारे फोन के Background  में एड्स लोड करते रहते हैं जिससे उन Mod Apps के डेवलपर्स की earning   होती है।   


C. Account Ban - 

     अगर आप modded games या अन्य किसी भी modded apps का इस्तेमाल  करते है तो आपका अकाउंट Ban भी किया जा सकता है।    

      

अतः अब आप समझ ही गए होंगे कि मोड एप्प्स के इस्तेमाल से हमें कितना नुक्सान हो सकता है।  अतः मेरी सलाह यही है कि आप mod apps का इस्तेमाल ना करे।  और चंद पैसो को बचाने के चक्कर में अपनी प्राइवेसी और अपना personal data को खतरे में ना डाले।  



#Mod Apk के इस्तेमाल से कैसे बचे  - 

   फ्रेंड्स अगर आप मोड एपीके का इस्तेमाल करने से बचना चाहते हैं तो मैं आपको कुछ टिप्स देना चाहता हूं जिन्हें आप फॉलो करके आप मोद एपीके का इस्तेमाल किए बिना उन प्रीमियम फीचर्स का मजा ले सकते हैं। 

1. Use Free Apps - 

    अगर आप मोड एप्पस के  इस्तेमाल से बचना चाहते हैं तो सबसे बढ़िया मैं तो यही है कि आप उस ऐप का Free Alternatives  इस्तेमाल जरूर करें। 

उदारहण के तौर पर अगर आप Kinemaster Mod Apk  का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप Kinemaster  के जैसे  अन्य वीडियो एडिटर्स जोकि फ्री में  प्रोफेशनल फीचर्स प्रदान करते हैं वह Try  जरूर करें। जिससे आप फ्री में प्रीमियम फीचर्स का मजा उठा सकते हैं और इसके लिए आपको Mod ऍप्स जैसे Hacked Apk का यूज़ नहीं करना पड़ेगा। 


2. Purchase Original Apps 

   मोद एपीके के इस्तेमाल से बचने का सबसे बढ़िया यही तरीका है कि आप उस ऐप का ओरिजिनल वर्जन इस्तेमाल करें उसका क्रैक वर्जन इस्तेमाल ना करें।


Post a Comment

Please Don't Enter Any Spam Link in The Comment Box.

Previous Post Next Post

Ads

Ads