ये है 50,000 के Budget में Best Windows Laptops of 2024 - धांसू एंव पॉवरफुल लैपटॉप्स

ये है 50,000 के Budget में Best Windows Laptops of 2024

  50,000 के Budget में Best Windows Laptops of 2024 :- अगर आप 2024 में 50,000 Budget में Best Windows Laptops खरीदना चाहते है ? आप एक स्टूडेंट हो जिसको पढ़ाई के लिए बजट फ्रेंडली लैपटॉप चाहिए हों या फिर प्रोफेशनल्स हो जिनको Powerful Performance Laptop चाहिए हो। लेकिन आप अपने जरूरत के हिसाब से Best Windows Laptops सिलेक्ट नहीं कर पा रहें है।  तो आपका स्वागत है हमारे इस Laptop Buying Guide आर्टिकल में जिसमें हम लेकर आए है 2024 के धांसू, दमदार और Budget Friendly Laptops का Collections..... इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान जायेंगे कि पचास हजार के बजट में बेस्ट लैपटॉप कोनसा रहेगा ?



ये है 50,000 के Budget में Best Windows Laptops of 2024

लैपटॉप लेते समय इन बातों का रखें ध्यान :-

1. Purpose -  

     सबसे पहले तो आपको यह देखना होगा कि आप लैपटॉप किस काम के लिए  या किस purpose के लिए खरीद रहे हैं। 

   जैसे अगर heavy Purpose जैसे गेमिंग, एडिटिंग, कोडिंग या फिर Normal purpose जैसे Online Study, Entertainment एजुकेशन इत्यादि में से किस उद्देश्य से आप अपने लिए लैपटॉप खरीद रहें हो। 

2. Performance

   लैपटॉप खरीदने का परपज सिलेक्ट करने लेने के बाद आप परफॉर्मेंस का ध्यान रखें कि आप जिस काम के लिए लेपटॉप खरीद रहे हैं उसके लिए आपको कितनी रेम कितनी हार्ड डिस्क या SSD या आपको Graphics Card की Requirement रहेगी या नहीं रहेगी ? आपको प्रोसेसर कौन सा लेना है और कौन सी जनरेशन आपको सेलेक्ट करनी है वह सब आप डिसाइड कर ले।

3. Battery Life - Next Important बात का ध्यान रखना वह है बैटरी लाइफ की। आपको अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ कितनी चाहिए यानी कितने घंटे तक आपको बैटरी का बैकअप चाहिए वह भी आप तय कर ले और उसी के अनुसार आप लैपटॉप BUY करें।

4. Display -  

  Laptop Purchase करते समय आपको Display किस प्रकार की लेनी है वह भी चेक कर ले जैसे आपको आईपीएस डिस्प्ले चाहिए या OLED यह भी आप चेक करले में साथी आपको स्क्रीन रेजोल्यूशन एंड डिस्प्ले की साइज कितनी चाहिए है वह भी आप तय कर ले उसी के अनुसार आप अपने लिए बेस्ट लैपटॉप चुन पाएंगे।

5. Portability -

  लैपटॉप खरीदने टाइम आपको पोर्टेबिलिटी चुनने का भी ऑप्शन मिलता है कि आपके लैपटॉप Slim and Compact चाहिए या फिर Large size का। 


50,000 के Budget में Best Windows Laptops of 2024

चलिए अब हम जान लेते है कि 50 हजार के बजट में कौन-कौनसे बेस्ट लैपटॉप है। हमने अलग अलग 5 brand के बेस्ट लैपटॉप के बारे में रिव्यु किया है। ताकि आप अपने पसंदीदा brand का बेस्ट लैपटॉप खरीद पायें। साथ ही हमने प्रत्येक लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन जैसे डिस्प्ले, प्रोसेसर , बैटरी लाइफ इत्यादि के बारे में अच्छे से बता रहें है। अगर आपको खरीदने के इच्छुक है तो आपको amazon का लिंक भी प्रोवाइड करवा रहें है।

#1 - Acer Aspire 7

सबसे पहले नंबर लेते है Acer Brand के Acer Aspire 7 लैपटॉप को। इस acer ब्राण्ड के धांसू लैपटॉप आपको अन्य brand की तुलना में सस्ते और पॉवरफुल मिलते है। अगर आप same स्पेसिफिकेशन में अन्य brand का लैपटॉप खरीदते है तो आपको थोड़ी अधिक प्राइज देखने को मिल सकती है। वहीँ acer में आपको यह बड़ा फायदा मिल जाता है।
Acer के इस लैपटॉप में आपको इंटेल i5 12th जनरेशन का प्रोसेसर मिल जाता है साथ ही आपको 15.6 डिस्प्ले की फुल एचडी डिस्प्ले भी मिल जाती है। इस लैपटॉप की खास बात यह है कि यह एक गेमिंग लैपटॉप है।

Acer Aspire 7 Laptop Image Credit: Amazon.in


Acer Aspire 7 Specification and Details

Feature Description
Brand ACER
Display Screen Size - 15.6" ,Display - FHD, Refresh Rathe - 60Hz
CPU Intel Core i5 12th Gen 12450H
GPU NVIDIA GeForce GTX 1650
RAM & Storage 8Gb DDR4 | 512 SSD & 16Gb DDR4 | 512 SSD
Battery & Charger 50wh With 135W Charger
Weight 2.1 Kg
Other Details Windows 11 Home, A Gaming Laptop, Backlit Keyboard
Buy Buy Acer Aspire 7


चलिए अब बात कर लेते है दुसरे लैपटॉप के बारे में

#2 - HP Laptop 15s


दोस्तों अगला जो लैपटॉप हम लेकर आए हैं वह है Hp Laptop 15s... ₹50000 के बजट में Hp Brand का सबसे धांसू लैपटॉप है। इस लैपटॉप में हमें 15.6" FHD Display With Antiglare मिलती हैं। साथी इस लैपटॉप में हमें 8GB अथवा 16GB दोनों का विकल्प मिलता है। एचपी के इस धांसू लैपटॉप का बैटरी बैकअप भी अच्छा मिलता है। एचपी का यह लैपटॉप आपके ऑफिस काम के लिए एवं ऑनलाइन स्टडी एवं कोडिंग के लिए बहुत ही बढ़िया साबित हो सकता है। नीचे दी गई सारणी में आपको इसके specification के बारें में बताया हुआ है।
Hp 15s Laptop Image Credit: Amazon.in

Hp laptop 15s Specification

Feature Description
Brand HP
Display Screen Size - 15.6" ,Display - FHD With Anti-glare, 250nits
CPU Intel Core i5 12th Gen 1235U
GPU Intel Iris Xe
RAM & Storage 8Gb DDR4 | 512 SSD & 16Gb DDR4 | 512 SSD
Battery & Charger 41wh With 65 Charger | Battery Life Upto 7 Hours*
Weight 1.69 Kg
Other Details Windows 11 Home, Thin and Light Laptop, Antiglare Display, Backlit Keyboard
Buy Buy Hp Laptop 15s


चलिए अब बात कर लेते है 3rd Best Budget Laptop के बारे में changes krke rkhna

#3 - Asus Vivobook 15


तीसरे नंबर पर हमने चुना है Asus Brand का Asus VivoBook 15 Laptop । अगर आप एसुस फ्रेंड को पसंद करते हैं तो Asus का यह लैपटॉप बहुत शानदार वाला लैपटॉप है। इस लैपटॉप में मिलने वाली 16GB रैम इस लैपटॉप को और ज्यादा पावरफुल बना देती है। इसमें आपको cooling Technology भी देखने को मिल जाती है। इस लैपटॉप के बारे में अधिक डिटेल्स जानने के लिए नीचे दी गई सारणी में स्पेसिफिकेशंस जरूर चेक कर ले।

 Asus Vivobook 15Image Credit AMAZON.IN

Asus Vivobook 15 Specification

Feature Description
Brand ASUS
Display Screen Size - 15.6" ,Display - FHD
CPU Intel Core i5 12th Gen 1250H upto 4.5GHz
GPU Intel Iris Xe
RAM & Storage 16 Gb DDR4 | 512 SSD
Battery Life Avg Battery Life Upto 6 Hours*
Weight 1.700 Kg
Other Details Thin and Light Laptop, Win 11 with Office 2021, 180 Degree Lay-flat Hinge, ASUS IceCool Thermal Solution For Accelerated Cooling
Buy Buy Asus Vivobook 15


चलिए अब बात कर लेते है 4th Best Laptop के बारे में

#4 - HONOR MagicBook X14

आप जिस लैपटॉप की बात करने वाले हैं वो है Honor Brand का होकर MagicBook X14 । Average Price में यह लैपटॉप आपको शानदार Specification देता है। इस लैपटॉप की एक खास बात यह भी है कि इसमें आपको फिंगरप्रिंट का भी ऑप्शन मिल जाता है। साथ ही इस लैपटॉप में आपको i5 12gen का H Series का Processor मिल जाता है जो इसे और ज्यादा पावरफुल बना देता है। इसमें आपको 16GB की रैम मिल जाती है। Honor के इस लैपटॉप में आपको 10 से 12 घंटे का बैटरी लाइफ मिल सकती है। साथ ही इसमें आपको 65w का फास्ट चार्जर भी मिल जाता है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई सारणी को जरूर पढ़ने में एवं दिए गए लिंक पर क्लिक करके अमेजॉन पर भी आप और ज्यादा डिटेल्स में जानकारी ले सकते हैं।


HONOR MagicBook X14

Feature Description
Brand HONOR
Display Screen Size - 14" ,Display - FHD with IPS Anti-Glare Screen
CPU Intel Core i5 12th Gen 12450H
GPU Intel UHD Graphics
RAM & Storage 16Gb DDR4 | 512 SSD
Battery Life & Charger Avg 10-12 Hours | 65W Charger Fast Charger
Weight 1.4 Kg
Other Details 2-in-1 Fingerprint Power Button, Cooling Technology With Faster Performance, Backlit Keyboard,Eye Comport With FUll view Display, 720 HD Webcam,
Buy Buy HONOR MagicBook X14

चलिए अब बात कर लेते है 5th Best Laptop के बारे में

#5 - Dell Vostro 14

अब हम बात कर लेते हैं Dell Brand के Dell Vostro 14 Laptop के बारे में। इस लैपटॉप में हमें 14 इंच एवं 15.6 इंच दोनों का ऑप्शन मिल जाता है। साथी इसमें आपको 120 हार्ट टच की रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाती है। इस लैपटॉप में हमें टीपीएम 2.0 भी मिल जाता है। इस लैपटॉप में 15 Months के subscriptiom के साथ आने वाला MCAfee Antivirus इसको और ज्यादा सिक्योर बना देता है।


Dell Vostro 14 Specification

Feature Description
Brand DELL
Display Screen Size - 14" & 15.6" ,Display - FHD WVA Ag, Refresh Rate - 120Hz
CPU Intel Core i5 12th Gen 1235U (upto 4.40 GHz
GPU Intel UHD
RAM & Storage 8Gb DDR4 | 512 SSD
Battery & Charger 41wh With 65W Charger (80% chargge in an Hour)
Weight 1.48 Kg
Other Details Harmful Blue Light emission Reduce Technology, 15month McAfee Antivirus, Windows 11, Hardware TPM 2.0, spill Resistance Keyboard
Buy Buy Dell Vostro 14


Post a Comment

Please Don't Enter Any Spam Link in The Comment Box.

Previous Post Next Post

Ads

Ads