दोस्तों आए दिन हम देखते हैं कि Play Store पर मौजूद Android App के माध्यम से Hackers हमारे डिवाइस पर Malware Attack करके हमारा Data चोरी करते हैं, और जब Google Play Store को इन Malware Infected Android Apps के बारे पता चल जाता है तो इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है। कुछ ऐसा ही एक Malware Containing Android App के बारे में पता चला है जो चोरी छिपे यूजर्स की Audio Recording करके Hackers को भेज रहा था । तो चलिए जानते है विस्तृत जानकारी -
अवश्य पढ़ें -
Malware Containing Android App Found in Play Store-
हाल ही में Security Research Company ESET ने एक Android App पर Research किया और पाया कि एक साधारण सा दिखने वाला Android Apps यूजर्स का डेटा हैकर्स को भेज रहा था । यह Malware Containing Android App I Recorder Screen Recorder था।
Ads-
यह I Recorder Screen Recorder नाम का एंड्राइड ऐप Sep 2021 से प्ले स्टोर पर मौजूद था जो कि यूजर्स को स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने की सुविधा दे रहा था।
लेकिन Play Store पर Upload होने के लगभग 11 महीने बाद Simple सा दिखने वाला यह स्क्रीन रिकॉर्डर एप Malicious Android App में बदल गया। और यह यूजर्स के मोबाइल का MIC Remotely Open करके Voice या Sound Recording करने लगा। फिर Hackers या Attackers को भेजने लग गया। Researchers के अनुसार इस android app में open-source AhMyth remote access trojan (RAT) मौजूद था ।
यही नहीं इस Virus Containing App में इतनी क्षमता होती है कि यह फोन में मौजूद Sensitive Information को Server पर भेज सकता है।
Security research company ESET ने पाया कि इस ऐप में Malicious Code या Instruction मौजूद है जिसकी वजह से यह I Recorder Screen Recorder App प्रत्येक 15 मिनट में Active हो जाता है और यह यूजर्स की 1 मिनट तक Voice Recording / ऑडियो रिकॉर्डिंग करके हैकर्स को भेजने लग गया।
Ads-
Security Reacher's ने पाया कि इस ऐप में Malicious Instructions तब तक आते रहे जब तक कि यह android app फोन में मौजूद था। यानी कि जब तक इसको इंस्टॉल नहीं किया गया तब तक इसमें इंस्ट्रक्शंस आते रहे।
इसके बाद में Google Play Store ने इस Malicious Android App से ऐप को Play Store से हटा दिया है।
Table
Ads-
| Malware Contaning App | I Recorder Screen Recorder |
|---|---|
| Downloads | 50000+ |
| Malware Founder Team in This App | Security Research Company ESET |
| Malware Type | AhMyth remote access trojan (RAT) |
अगर आपके भी फोन में यह I Recorder Screen Recorder App मौजूद है तो इसको आप तुरंत ही हटा दें और अपने फोन को Secure कर ले।
मोबाईल को Malicious और डेटा चोरी करने वाले ऐप से कैसे बचाएं
तो चलिए अब जान देते हैं कि इस प्रकार के Malicious And Data Thefting Apps से किस प्रकार बचे हैं और अपने मोबाइल फोन को वायरस और मालवेयर से सुरक्षित रखें।
1. अपने मोबाइल फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहें तथा एंड्राइड एप्स को भी समय-समय पर अपडेट करते हुए।
2. आप अपने फोन में एक अच्छा सा मोबाइल स्कैनर एप जरूर रखें जो हमारे फोन में मालवेयर का पता लगा सके।
3. मोबाइल ऐप्स इंस्टॉल करते समय उसका Review जरूर पढ़ें।
4. कोई भी ऐप सिर्फ़ ऑथेंटिकेट जगहों से ही डाउनलोड करें जैसे प्ले स्टोर इत्यादि।
.jpg)