Kinemaster Mod Apk के नुकसान अभी जान लो वरना बाद में पछताओगे 😯😯 Disadvantages of Kinemaster Mod APK in Hindi

आपने Kinemaster का नाम तो सुना ही होगा। और अधिकतर लोग Kinemaster का इस्तेमाल भी करते हैं। Kinemaster Free Version में आप एडिटिंग करते हैं तो आपको Kinemaster Watermark देखने को मिलता है। Kinemaster Watermark Remove करने के लिए आपको काइनमास्टर खरीदना पड़ता है। कुछ लोग Kinemaster खरीदने के बजाय Bypass  तरीका अपनाते हैं। वह बाईपास तरीका Kinemaster Mod Apk है। 





जो लोग काइनमास्टर का मोड एपीके (Kinemaster Mod Apk) इस्तेमाल करते हैं उन लोगों को इसके नुकसान (Disadvantages of Kinemaster Mod) के बारे में  पता नहीं होता है। काफी लोगो को को पता नहीं होता है कि Kinemaster Mod Apk  के नुकसान क्या क्या है , यानि  What are the disadvantages of Kinemaster Mod Apk के बारे में पता नहीं होता है। आज की इस पोस्ट में Kinemaster mod Apk के नुकसान  के बारे में बताने वाला हूं। अगर आप समय रहते इन नुकसान के बारे में जान लेते हैं तो आप का भी नुकसान होने से बच सकता है वरना आप बाद में बड़े पछताओगे।


Disadvantages of Kinemaster Mod apk in hindi



आगे बढ़ने से पहले यदि आपको Mod Apk के बारे में पता नहीं है तो आप हमारी यह पोस्ट यह पोस्ट जरूर पढ़े :- 

दोस्तों जब मैंने भी नया फोन लिया था,तब अन्य लोगों की तरह अपने अपने मोबाइल में Kinemaster- Video Editor डाउनलोड किया। लेकिन मुझे भी वाटरमार्क (Watermark) का प्रॉब्लम देखने को मिला। मैंने इसके सॉल्यूशन के लिए गूगल पर और यूट्यूब पर सर्च किया इन सब में मेरे को एक ही सोल्यूशन नजर आया या तो किनेमास्टर खरीदो या फिर किनेमास्टर  मोड वर्शन (Mod Apk ) का इस्तेमाल करो। मैंने भी वही रास्ता चुना जो रास्ता अधिकतर लोग चुनते है। अब आप मेरे पास काइनमास्टर ( Kinemaster ) खरीदने के पैसे नहीं थे तो इसलिए मैंने काइन मास्टर का मोड एपीके (Kinemaster Mod Apk ) का चुना जो कि एक गलत तरीका था। 

Ads 

 





जब मैंने अपने मोबाइल में काइनमास्टर का मोड वर्जन (Kinemaster Mod Version ) इंस्टॉल कर लिया।उस  समय मेरा मोबाइल फोन नया नया था और फोन की स्टोरेज काफी खाली थी। लेकिन धीरे-धीरे मेरे मोबाइल का इंटरनेट डाटा जल्दी ही खत्म होने लगा था । मैं फोन में मोबाइल डाटा का इस्तेमाल भी कम करता था, फिर भी मेरा इंटरनेट डाटा बहुत जल्दी खत्म हो जाता था।  धीरे-धीरे मेरे मोबाइल में अजीब अजीब से ऐप्प्स भी  डाउनलोड होकर इंस्टॉल होने लगे। मेरे फोन की रैम 6GB है फिर भी मेरा फोन हैंग होने लगा। मैंने काफी उपाय अपनाएं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। एक  दिन जब मैं नहीं फाइल मैनेजर ओपन करके देखा तो मैंने पाया कि मेरे फोन की स्टोरेज 90% तक भरी हुई है। मैंने फाइल फाइल मैनेजर के एक-एक  फोल्डर को चेक किया तब मुझे अपने मोबाइल में अजीब अजीब से फोल्डर और डाउनलोड फोल्डर में काफी ज्यादा अजीब-अजीब फाइल्स डाउनलोड हुई मिली। मैं जब भी  इन फाइल्स को डिलीट करता है , यह  फाइल डिलीट ही नहीं हो पाती थी।  मैंने काफी सॉल्यूशंसअपने लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में मैं थक-हार कर अपने मोबाइल को रिसेट कर लिया। 


Ads>>


मैंने मोड एपीके के बारे में इंटरनेट पर पढ़ा और तब मुझे पता चला कि मोड एपीके इस्तेमाल करना कितना खतरनाक है, कितना नुकसानदायक है। मैंने इसके बारे में पूरी जानकारी जुटाकर अपनी वेबसाइट पर भी डाल रखा है आप इसे पढ़ सकते हैं लेकिन फिर भी मैं आपको कॉइनमास्टर मोड एपीके के कुछ डिसएडवांटेज (Disadvantage Of  Kinemaster Mod APK)  के बारे में भी बता देता हूं।


दोस्तों इतना तो आप भी दिमाग लगाइये कि किनेमास्टर  (Kinemaster )के फुल फीचर्स के लिए हमें किनेमास्टर या Kinemaster को पैसे देने पड़ते है तो उस एप्प को लोग हमें फ्री में क्यों देंगे। मेरे कहने का  सीधा मतलब यही है कि लोग हमारे फायदे के लिए नहीं अपने फायदे के लिए इन एप्स को Crack या Mod करके हमारे लिए उपलब्ध करवा देते हैं। इन मोड एपीके फाइल्स में मैलवेयर या वायरस होता है। जिससे हमारा बैंक का अकाउंट खाली होने का पूरा डर रहता है साथ ही हमारा फोन, हमारा डाटा, पर्सनल जानकारी इत्यादि हमारा सेंसटिव डाटा हैकर के पास चला जाता है और फिर वही हैकर्स हमसे पैसे भी मांगते हैं।


 निष्कर्ष

दोस्तों अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि काइनमास्टर का मोड एपीके (Kinemaster Mod Apk) आपके मोबाइल के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। अतः आप किसी भी प्रकार के मोड एपीके फाइल को अपने मोबाइल में इंस्टॉल ना करें। आप जब भी किसी भी प्रकार का ऐप डाउनलोड करते हैं तो वह प्ले स्टोर से या सिक्योर जगह से ही डाउनलोड करें अन्यथा यह आपके लिए पर्सनल या फाइनेंसियल नुकसानदायक हो सकता है।


उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें उन लोगों के साथ शेयर जरूर करें जो काइन मास्टर का इस्तेमाल करते हैं और काइन मास्टर के मोड वर्जन का भी इस्तेमाल करते हैं उन लोगों के साथ इस फाइल को शेयर जरूर करें धन्यवाद।


                                          DISCLAIMER

हम या हमारी वेबसाइट Goyal Tech Gyan किसी भी प्रकार के हानिकारक या मोड एपीके इंस्टॉल करने का सुझाव नहीं देते हैं। ना ही हम इस प्रकार की अनैतिक या अवैध फाइल्स या जानकारी नहीं देते है। किसी भी प्रकार की नुकसान के लिए हम यह हमारी वेबसाइट जिम्मेदार नहीं है। 

article schema
article schema

Post a Comment

Please Don't Enter Any Spam Link in The Comment Box.

Previous Post Next Post

Ads

Ads