क्या आपके कंप्यूटर में वायरस है ? क्या आप कंप्यूटर वायरस से परेशान है ? क्या आप कंप्यूटर वायरस से हमेशा - हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते है ? यदि इन सब सवालो का जवाब हाँ में है तो चलिए आज आपकी इसी परेशानी का समाधान करते है वो भी Kaspersky Free Antivirus के साथ।
नमस्कार दोस्तों .......... मेरा नाम है विकास गोयल और आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है कि कंप्यूटर या लैपटॉप में Kaspersky Free Antivirus को डाउनलोड कैसे करे और इसे इनस्टॉल और यूज कैसे करे ?
चलिए आगे बढ़ने से पहले जान लेते है इसके बारे में -
Kaspersky Free Antivirus :-
Kaspersky कंप्यूटर के लिए बेस्ट फ्री एंड मोस्ट पॉपुलर एंटीवायरस में से एक है। कास्परस्की (kaspersky ) एंटीवायरस आपके कंप्यूटर को अलग - अलग प्रकार के वायरस और मैलवेयर अटैक से आपके कंप्यूटर की फाइल्स को बचाता है साथ ही आपके कंप्यूटर और वायरस के बिच में एक प्रोटेक्शन लेयर का निर्माण कर देता है जिससे वायरस आपके कंप्यूटर का बाल भी बांका नहीं कर सकता है। यह एंटिवाइरस 30 days के ट्रायल वर्जन के आता है। आप इस Trial Version में इसके सभी फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते है।
जब इस एंटिवाइरस आपके कंप्यूटर में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि (Suspicious Activity ) लगती है तो यह आपको तुरंत सूचित कर देता है एवं आप कंप्यूटर को स्कैन भी करता है तथा Harmful & Melicious Virus का पता लगाकर डिलीट भी कर देता है।
यह भी पढ़े :- Malwarebytes क्या है और Malwarebytes के इस्तेमाल से कंप्यूटर के वायरस कैसे हटाए
Kaspersky free Antivirus आपको सिंपल इंटरफ़ेस के साथ मिलता है जिससे आप इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही यह आपको RealTime सिक्योरिटी भी प्रदान करता है। यह एंटीवायरस आपको चार अलग अलग प्रकार के स्कैन Full, Quick, Custom and Removable Drive mode.की भी सुविधा प्रदान करता है।
अगर आप एक लैपटॉप इस्तेमाल करते है तो यह एंटीवायरस आपके लैपटॉप के लिए एक बेस्ट एंटीवायरस है क्योंकि इससे आपके लैपटॉप की बैटरी लाइफ को भी optimize किया जा सकता है।
चलिए अब जानते है कि इसको अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कैसे करते है ?
यह भी पढ़े :- Excel File Ka Password Kaise Tode
how to download And Install Kaspersky antivirus -
निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप इस antivirus को download एवं इंस्टॉल कर सकते है।
1. सबसे पहले निचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके kaspersky antivirus setup Download कर ले
इनस्टॉल पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर में Antivirus इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा।
How To Use Kaspersky Antivirus [कास्परस्की एंटीवायरस का इस्तेमाल कैसे करे ] ?
1. सबसे पहले उस फाइल को सेलेक्ट करे जिसको आप स्कैन करना चाहते है , उस पर राइट क्लिक करके Scan For Viruses पर क्लिक करें।
![]() |
| How to scan any folder using kaspersky antivirus |
2. उसके बाद में आपके कंप्यूटर में Kaspersky Antivirus उस फोल्डर को स्कैन करेगा और आपके सामने रिजल्ट शो कर देगा।
.jpg)





